Tuesday, May 6, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़कई गांव के जंगल में फैली भीषण आग, किसानों का लाखों का...

कई गांव के जंगल में फैली भीषण आग, किसानों का लाखों का नुकसान


गोवर्धन। भरनाखुर्द गांव के जंगल से उठी चिंगारी ने देखते ही देखते कई गॉव के जंगल को चपेट में ले लिया, भीषण आग को देख चींख पुकार मच गई और कई गांव के हजारों ग्रामीण आग बुझाने को दौड़ पड़े। फायर ब्रिगेड मशीन द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद कई घंटों बाद ग्रामीणों ने बामुश्कल आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक भरनाखुर्द से उठी चिंगारी ने पाली गॉव, कुंजेरा गॉव और अनूप का नगला के जंगल को चपेट में ले लिया और हजारों एकड़ जंगल जलकर नष्ट हो गया।


इस आग में कई भूसा की बुर्जी पेड़, और खेतों में पडा भूसा जलकर राख हो गया। वहीं ग्रामीणों ने अपने अपने ट्रैक्टरों से खेतों की जुताई कर आग पर काबू पाया गया। वहीं किसान देवी सिंह ने बताया कि पाली गॉव के जंगलों से उठी आग की चिंगारी ने हजारों एकड़ जंगल को चपेट में ले लिया। जिसमें भूसा से भरी बुर्जी और खेतों पड़ा भूसा जलकर राख हो गया।

किसान लीले ने बताया कि भीषण आग ने भरना कला, पाली गॉव, कुंजेरा व अनूप का नगला के जंगल को चपेट में ले लिया, कई गॉव के लोगों ने बामुिश्कल से आग पर काबू पाया गया वो गनीमत रही भीड़ आग गांव में पहुंचने से रोक लिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments