Wednesday, May 7, 2025
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 15 अप्रैल 2021, बृहस्पतिवार

आज का पञ्चांग: 15 अप्रैल 2021, बृहस्पतिवार

ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज बृहस्पतिवार को चैत्र सुदी तृतीया 15:28 तक पश्चात् चतुर्थी शुरु , गणगौर / गणगौरी व्रत , नवरात्रि का तीसरा दिन – मां चंद्रघंटा व्रत – पूजा , अरून्धती व्रत – पूजन , सौभाग्य शयन तृतीया , आन्दोलन 3 , सायं दोलारुढ़ शिव गौरी पूजन , सरहुल (बिहार) , मनोरथ तृतीया व्रत , मन्वादि 3 , सर्वदोषनाशक रवि योग 20:33 से , विघ्नकारक भद्रा 28:47 से , यमघण्ट योग सूर्योदय से 20:32 तक , सौर ( मेष ) वैशाख मासारम्भ , मेवाड़ उत्सव प्रारम्भ ( उदय. ) , भगवान कुन्थुनाथ ज्ञान कल्याणक ( चैत्र शुक्ल तृतीया ) ,श्री मत्स्य जयन्ती , गुरु नानक देव जयन्ती ( तारीखानुसार ) , गुरु अर्जुनदेव जयन्ती (तारीखानुसार) , दक्षिणी पश्चिमी कमान दिवस ( 2005 ) व हिमाचल प्रदेश दिवस ( 1948 , पूर्ण राज्य 25 जनवरी 1971 को )।

नई दिल्ली अनुसार

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- चैत्र
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- तृतीया-15:28 तक
  • पश्चात- चतुर्थी
  • नक्षत्र- कृत्तिका-20:33 तक
  • पश्चात- रोहिणी
  • करण- गर-15:28 तक
  • पश्चात- वणिज
  • योग- आयुष्मान-17:18 तक
  • पश्चात- सौभाग्य
  • सूर्योदय- 05:56
  • सूर्यास्त- 18:46
  • चन्द्रोदय- 07-48
  • चन्द्रराशि- वृषभ-दिनरात
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 11:55 से 12:47
  • राहुकाल- 13:57 से 15:34
  • ऋतु- वसन्त
  • दिशाशूल- दक्षिण

कल शुक्रवार को चैत्र बदी चतुर्थी 18:07 तक पश्चात् पंचमी शुरु , वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत , ब्रह्मावर्त (बिठूर) में सिद्ध गणेश मंदिर में अभिषेक , नवरात्रि का चौथा दिन – मां कुष्मांडा व्रत – पूजा , बुध अश्विनी नक्षत्र मेष राशि में 20:57 पर , सर्वदोषनाशक रवि योग 11:40 तक , विघ्नकारक भद्रा 18:06 तक , यमघण्ट योग सूर्योदय से 23:40 तक , सौभाग्यसूचक रोहिणी व्रत (जैन ) , गुरू अंगददेव जोति जोत (प्राचीनपरम्परानुसार), मेला गणगौर का दूसरा दिन , राजस्थान पुलिस दिवस , भारतीय रेलवे परिवहन दिवस ।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments