Friday, May 9, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए रोडवेज तैयार, सभी छुट्टियां...

प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए रोडवेज तैयार, सभी छुट्टियां रद्द

मथुरा। कोरोना महामारी की दूसरी लहर इन दिनों कहर बरपा रही हैं। उद्योग धंधे और कामकाज ठप्प होने से फिर से प्रवासी मजदूर महानगरों से अपने घर की ओर लौटने लगे हैं। इस बार प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए रोडवेज विभाग ने कमर कस ली है। विभाग द्वारा इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

रोडवेज के आरएम मनोज पुंडीर ने मंडल के समस्त सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि जो भी मजदूर रेलवे स्टेशन पर आएं उन्हें तुरंत रोडवेज बसों के द्वारा उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाएं। इसके लिए मथुरा डिपो से अतिरिक्त बसें मथुरा जंक्शन पर लगा दी गई हैं। वही रोडवेज विभाग के समस्त कर्मचारियों के अवकाश भी रद्द कर दिए गए गए हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश गुप्ता ने बताया कि प्रवासी मजदूरों के लिए रेलवे जंक्शन पर बसों का इंतजाम कर दिया गया है जिससे बाहर से आने वाले किसी भी मजदूरों को कोई परेशानी न हो ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments