Wednesday, May 7, 2025
Homeशिक्षा जगतबहुराष्ट्रीय कम्पनी विप्रो में चयनित हुए राजीव एकेडमी के विद्यार्थी

बहुराष्ट्रीय कम्पनी विप्रो में चयनित हुए राजीव एकेडमी के विद्यार्थी


विद्यार्थी हमेशा एक निश्चित उद्देश्य लेकर पढ़ाई करें- डॉ. रामकिशोर अग्रवाल

मथुरा। कोरोना संक्रमण के दौर में भी राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा और बौद्धिक क्षमता का नायाब उदाहरण पेश करते हुए लगातार राष्ट्रीय-बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर हासिल कर रहे हैं। हाल ही कैम्पस प्लेसमेंट में यहां के तीन छात्रों तथा एक छात्रा को बहुराष्ट्रीय कम्पनी विप्रो के पदाधिकारियों ने उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर प्रदान किया है।

गत दिवस आईटी क्षेत्र की ख्यातिनाम बहुराष्ट्रीय कम्पनी विप्रो के कैम्पस प्लेसमेंट में राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के बीसीए के छात्र आकाश जोशी, अतुल प्रताप, लाखन तथा छात्रा प्रियंका शर्मा ने चयन प्रक्रिया के सभी पड़ावों में अपनी विलक्षण प्रतिभा का प्रदर्शन करते उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर हासिल किया। चयनित विद्यार्थियों ने इसका श्रेय संस्थान के पठन-पाठन और प्लेसमेंट की उच्चस्तरीय तैयारियों को देते हुए कहा कि विप्रो विश्वस्तरीय कम्पनी है, जहां कार्य करने का अपना अलग अनुभव होगा। यह छात्र आई.टी. के क्षेत्र में जॉब करने के साथ ही आगे की पढ़ाई भी जारी रखना चाहते हैं।

आर.के. एजूकेशन हब के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने कम्प्यूटर साइंस के इन चारों विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि विद्यार्थी हमेशा एक निष्चित उद्देश्य लेकर पढ़ाई करें। जॉब प्राप्ति की दिशा में राजीव एकेडमी उनके कदमों को और अधिक मजबूती प्रदान करने को तैयार है।


संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने कहा कि संकट के इस दौर में भी राजीव एकेडमी हर छात्र के स्वर्णिम करियर और भविष्य को लेकर फिक्रमंद है। संस्थान की हमेशा कोशिश रहती है कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ ही समय-समय पर विषय विशेषज्ञों से व्यावहारिक ज्ञान भी मिलता रहे। राजीव एकेडमी में छात्र-छात्राओं को किताबी ज्ञान के साथ ही उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जाती है, यही वजह है कि वे लगातार सफल होकर स्वयं और अपने माता-पिता के सपनों को साकार कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments