Tuesday, May 13, 2025
HomeUncategorizedमथुरा में कोरोना का कोहराम, वृंदावन के आश्रमों में पहुंचा कोरोना, वृंदावन...

मथुरा में कोरोना का कोहराम, वृंदावन के आश्रमों में पहुंचा कोरोना, वृंदावन में 62, जिले में 490

मथुरा। कोरोना वायरस ने शुक्रवार को एक बार फिर वृंदावन एवं मथुरा में अभी तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। वृंदावन में 62 कोरोना कोरोना मरीज सामने आए हैं। जबकि मथुरा जनपद में 490 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इससे एक बार फिर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। मथ्ुारा जनपद में हर रोज कोरोना वायरस नए रिकॉर्ड बना रहा है। प्रतिबंधों के बावजूद कोरोना वायरस से संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है।

मथुरा में कोरोना पॉजिटिव पाए गए-

डेंपियर नगर- हनुमान मंदिर के समीप, डैंपियर-5, रतनकुण्ड चौबियापाड़ा, मांट, कृष्णा नगर 8, बल्देवपुरी, यमुना एंक्लेव-लक्ष्मीनगर, चौमुहां-3, सिविल लाइन गंगा, लोहावन चौथाई मोहल्ला, कृष्णा विहार फेज-2, हेलनगंज-माया टीला, कृष्णा नगर कोतवाली, मथुरा ब्लॉक 3, शीलदीन वाटिका, सेहारा पायसा- अड़ींग, गुरुनानक नगर, अडू़की, मोहन कुंज-डेंपियर, गंगलोक धाम-गोकुल, इन्द्रापुरम-औरंगाबाद, जिला जेल-2 मंदिर किशोरी नगर, भरतपुर, शाहपुर कालोनी, चंदनवन कालोनी, गोविन्द नगर, रमणरेती हारुन होटल, करनगोपी होटल, कालीनगर, बिरला मंदिर, कोसीकलां- 3, सदर बाजार-जहर खाना, इन्द्रापुर कालोनी, गोवर्धन रोड-तारावाली, राधापुरम एस्टेट, थोक वृंदावन-सोनई, गिरिराज बाग गली-गोवर्धन, पशुपथ-गोवर्धन, राधाकुण्ड रोड-गोवर्धन- 2, बड़ा बाजार, गोवर्धन, सौंख- 2, परमोदरिया, जयपुर का एक व्यक्ति, बैराज वसुंधरा, सीएचसी-नौहझील, पुष्पांजलि, बारी गली, ब्रजवासी लैंण्डसन, नगला भीमा, कालोनी राया, महोली रोड, सदर बाजार-राया, बाकलपुर, बेसमा-अलीगढ, राधा वैली, नगला चन्द्रभान, गोविन्द नगर, भरतपुर गेट, टाउनशिप – 15, अहेरा, राधापुरम कालोनी- 2, एमआर नगर- 3, लक्ष्मीनगर एक्सटेंशन, गढी खौड़ा, रिफाइनरी, मयूर विहार, कदमविहार कालोनी-रांची बांगर, हिन्दुस्तान कालेज-2, पूर्व माध्यमिक विद्यालय- सेलखेड़ा, गोधुलिपुरम, मिजापुर-अडूकी, चन्द्रपुरी कालोनी, एसकेएस-चौमुंहा- 7, मोतीकुंज, राधावैली- 2 वाल्मीकि बस्ती-भरतपुर गेट, बाढपुर, बांकेबिहारी कालोनी, जयसिंहपुरा, अड़ींग, नगला शिवाजी, चन्द्रलोक कालोनी-2, जयसिंहपुर खादर ग्रीन वैली, कृष्णापुरी, रामनगर-कृष्णानगर,प्रोफेसर कालोनी-2 चाणक्यपुर-धौलीप्याऊ, आशा ब्यूटी पार्लर-बालाजीपुरम, नगला शिवजी, हाकिमपुर, ़कष्णा धाम कालोनी-टाउनशिप, शाहकुंज, प्रीतिविहार-चन्द्रपुरी, तत्वदर्शी वाटिका, बालालीपुरम, घड़ी हासिया-सौंख, गोविन्द नगर, अजिन्द नगर, घीया मंडी-3 आर्मी एरिया, एमएच-11, राधापुरम-2 कैलाश नगर, मांट मूला, संजय कॉलेज-चौमुहां, आवास कालोनी, कृष्णा ऑर्चिड-5, वृंदावनवनिया मोहल्ला- 2, कृष्णा विहार-बीएसके कॉलेज, इन्द्रापुरी कालोनी, तिलक नगर-जनरल गंज-2, श्रीकृष्णा धाम, चल्की नगर-नरौली, मालिकपुर, मांट तहसील, इनकम टैक्स ऑफिस-कृष्णा नगर, जल थाना-मगोर्रा, शाहपुर, गढ़ी रामभाल, बैकुण्ठ नगर कालोनी, श्रीराधापुरम-गणेशरा, छत्ता बाजार, चंदनवन- 8, शाहकुंज एक्सटेंशन, सतोहा, सौंख देहात, नरोली, रघुवीर विहार कालोनी राया रोड, अजय नगर, कन्हैया कुंज सदर, पुलिस लाइन, शास्त्रीनगर -2, गणेशरा, रेलवे कुंज-मोतीकुंज, ज्वार मांट, श्रीजी राधापुरम एस्टेट, श्रीजी गार्डन हाइट्स, गोकुलधाम कालोनी, मायापुरम, राधापुरम एस्टेट, तिवारी पुरम-यमुनापार, पुष्पांजलि उपवन, जवाहर बाग कालोनी, मिलन टॉकीज, ब्रज हाईवे रेंजीडेंसी-निवाड़ा, अत्कर्ष बैंक-सौंखड्डा, रेलवे कालोनी-धौलीप्याऊ- 2, जनकपुरी-2 बसंत वाटिका, चन्द्रलोक, गोविन्द नगर, द्वारिकापुरी, श्रीजी गार्डन हाइट्स, पुराना बर्फखाना, चन्द्रपुरी-धौलीप्याऊ-2, न्यूबस्ती-सदर कैंट, स्वर्ण जयंती हॉस्पीटल, बच गांव सौंख, नर्सीपुरम-औरंगाबाद, बालाजीपुरम-2, आनन्दवन-3, अमर कालोनी, मोहन नगर, रामलीला ग्राउंड-गोविन्द नगर, सेठ बाड़ा भक्ति कॉप्लैक्स, आनन्दलोक-5 कुम्हार मोहल्ला, रामनगर-कृष्णानगर, फोडर-मगोर्रा, सूर्य नगर, माधवपुरी, बीसा-गोवर्धन, सीएमओ आफिस-2 डैंपियर, मांट ब्लॉक, काजपुर, राधिका विहार, कृष्णापुरी-2 गेलेक्सी-डैंपियर- 2, सदर, बहादुरपुरा-2, कोटवन, यमुनाबाग-सदर, बालाजीपुरम-2, बालाजीपुरम, मणिविहार, सिलेखेड़ा, धोवीपाड़ा, धौली प्याऊ, रुक्मणि विहार-एनएच टू- 3, कन्हैया कुंज सदर, पुष्पांजलि उपवन महोली रोड, मित्र नगर, बकलपुर, ऋषी महोली रोड, जैंत-2, मोतीकुंज, गंगासिंह गली-धौलीप्याऊ, रतन चौक-गोकुल- 3 , राधाकृष्ण धाम, प्रोफेसर कालोनी-2, पवन विहार-टाउनशिप, लक्ष्मीनगर- 2, वृंदावन कालोनी, जनकपुरी-महोली रोड, देवीपुरा, कान्हाधाम टैकमैन, श्रीजी हॉस्पीटल के पास, पुराना बस स्टेंड, बसंत सिटी-3 राधावैली-2 गाजापैसा चौबियापाड़ा, केनरा बैंक के पास डैंपियर नगर, वशिष्ठ नगर-सौंख, वासु एंक्लेव बालाजीपुरम, अशोका सिटी, इन्द्रापुरम-औरंगाबाद, योगी विहार -औरंगाबाद, इन्दुपुरम कालोनी-औरंगाबाद, वाल्मीकि बस्ती-औरंगाबाद, गोकुलधाम-औरंगाबाद, शिवासा एस्टेट-2, तारापुर राया, गोपालपुर राया-8, गुप्ता कालोनी- राया- 3, राया- 8, नींमगांव, थोक सुम्हेरा-2, जनकपुरी राया, घड़ी कीर्ति राया, खोजिया राया, बिसावर राया, सुथारिया राया, काशीराम कालोनी- 2, तलोर राजस्थान, बझेरा, फरह-9 राधाकुंड, आन्योर-3, लक्ष्मीनगर कालोनी, बैंक कालोनी कृष्णा नगर, चौमुहां-15, दलपत खिड़की, केडीएमसीएच की लैब से-3, दहरुआ-3 में कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

वृंदावन मे पाए गए कोरोना पॉजिटिव –

गांधी मार्ग काठिया बाबा आश्रम, गोविन्द देव मंदिर के समीप, ज्ञानगुदड़ी, ओमैक्स इंटरनिटी-5 , गौरानगर, सेवाकुंज, सेवा मंगलम, योगानन्द ट्रस्ट- राधानिवास, काठिया बाबा आश्रम- गुरुकुल रोड, ठाकुरजी आश्रम, निधिवन-3, ओमैक्स गोपाला, श्रीनाथ अपार्टमेंट, प्रेम मंदिर, चैतन्य विहार-2, पुराना कालीदह, अनाजमंडी, यूनियन बैंक, बसेरा बैकुण्ठ, सुनरख-2, संत नगर, रमणरेती, कान्हा माखन-2, केशवधाम, श्रीकृष्ण ग्रीन अपार्टमेंट, निधिवन होटल-3, श्रीहित प्रि कुंज कालीदह, छटीकरा-3, नगला रंगजी, रुक्मणि विहार, गौरानगर कालोनी, आनंद वाटिका, अटल्ला चुंगी, गोलोकधाम, केशीघाट, राधानिवास, कृष्णा शरण, मोहन नगर, राधारमण घेरा, राधादामोदर मंदिर, गौतमपाड़ा, गोविन्द बाग, वात्सल्य ग्राम-4,पानीगांव में कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments