लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और लगातार हो रही मौतों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। अब कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत पर अंतिम संस्कार के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया मृतक के धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने इसके लिए जिला प्रशासन को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने और आदेश को तत्काल प्रभाव से अमल में लाने के निर्देश दिए गए हैं।
रविवार को टीम-11 के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निशुल्क अंतिम संस्कार करने के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि प्रदेश के कई जिलों से श्मशान घाटों पर लंबी लाइन और अव्यवस्थाओं की तस्वीरें सामने आ रही थीं। इतना ही नहीं कई जगहों पर अंतिम संस्कार के लिए मनमाना पैसा भी वसूला जा रहा था। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने अब यह फैसला लिया।
आपको बता दें कि मथुरा में कोरोना संक्रमित मरीजों के अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान स्थल द्वारा मनमाना शुल्क वसूला किया जा रहा है। इस पर लगाम लगाने के लिए एक दिन पहले ही वाल्मीकि बंधुओं से अंतिम संस्कार कराने के लिए 2100 रुपए और इसके अलावा पीपीई किट और अन्य सामान स्वयं लाने के निर्देश दिए गए थे। जो कि एक निर्धन परिवार को अंतिम संस्कार करना भी मुश्किल हो रहा था।