Sunday, December 21, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़यूपी में 10 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, सोमवार सुबह तक लागू...

यूपी में 10 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, सोमवार सुबह तक लागू रहेंगी पाबंदियां

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है। अभी तक यूपी में 6 मई (बृहस्पतिवार सुबह 7 बजे तक) कोरोना कर्फ्यू था, अब उसे बढ़ाकर 10 मई सुबह 7 बजे तक कर दिया गया है। इस तरह पूरे हफ्ते लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया गया है। सरकार ने सभी जिला प्रशासन को गांवों में वैक्सीनेशन और सैनिटाइजेशन को तेज करने का निर्देश दिया है। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं, दवा की दुकान समेत ई-कॉमर्स आपूर्ति को चालू रखा जाएगा।

पीजीआई निदेशक की अध्यक्षता में बनी सलाहकार समिति

यूपी की योगी सरकार ने कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम और उसके समुचित उपचार के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों की एक सलाहकार समिति गठित की गई। लखनऊ एसजीपीजीआई के निदेशक डा.आर.के.धीमान की अध्यक्षता में गठित इस सलाहकार समिति में अध्यक्ष समेत कुल 14 सदस्य शामिल हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार की ओर से जारी आदेश के अनुसार इस समिति के संयोजक प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के महानिदेशक होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments