Wednesday, May 14, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़12 जून को 181 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए होगा मतदान, प्रशासन...

12 जून को 181 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए होगा मतदान, प्रशासन तैयार

मथुरा। पंचायत चुनाव की नामांकन की प्रक्रिया के साथ ही जिला प्रशासन ने जहां मतदान की पूरी तैयार कर ली है। वहीं पंचायत क्षेत्रों में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। प्रधान के उम्मीदवार भी हार-जीत का गणित लगाने लगे हैं।

ग्राम पंचायत के 181 सदस्य पदों के लिए 12 जून को मतदान होगा। जिसकी जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली है मंगलवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बृजेश कुमार ने रिटर्निंग ऑफिसर एवं खंड विकास अधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव को संपन्न कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बृजेश कुमार ने बताया जिन ग्राम पंचायत में सदस्यों का निर्वाचन होने से रह गया था। उन सभी ग्राम पंचायतों में चुनाव होना है। चुनाव शांतिपूर्ण ढं़ग से सम्पन्न हो सके, इसके लिए आज रिटर्निंग ऑफिसर और खण्ड विकास अधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी। इसमें उन्हें मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने और शांति पूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments