वृंदावन। केशवनगर स्थित डॉ. हेडगेवार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 50 ऑक्सीजन बैड का अस्पताल तैयार हो गया। वहीं अस्पताल में जिले का पहला ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट भी स्थापित किया गया है। जिसका डीएम नवनीत सिंह चहल ने मंत्रोच्चारों के मध्य उदघाटन किया है।
कोविड मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए समाजसेवी एवं जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल एवं बसेरा ग्रुप के चेयरमैन रामकिशन अग्रवाल द्वारा केशव नगर स्थित डॉक्टर हेडगेवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 ऑक्सीजन बैड का एल-2 कोविड अस्पताल तैयार कराया गया है। वहीं डीएम द्वारा समाजसेवियों द्वारा किए जा रहे सेवाभावी कार्यों की सराहना की।