Tuesday, April 30, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 14 जून 2021, सोमवार

आज का पञ्चांग: 14 जून 2021, सोमवार


ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज सोमवार को ज्येष्ठ सुदी चतुर्थी 22:36 तक पश्चात् पंचमी शुरू , वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत , श्री उमा चतुर्थी (बं.) , विघ्नकारक भद्रा 10:08 से 22:35 तक , शुक्र पुनर्वसु नक्षत्र में 09:08 पर , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग / सर्वदोषनाशक रवि योग 20:37 तक , महापात 13:22 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र 20:37 से , गुरु श्री अर्जुनदेव बलिदान दिवस ( प्राचीनमतानुसार ) , श्री धर्मनाथ जी मोक्षकल्याणक ( जैन , ज्येष्ठ शुक्ल चतुर्थी ) , गुरु श्रीहरगोबिंद सिंह जयन्ती (तारीखानुसार , मतभेद से तारीख अलग हो सकती है ) , विश्व रक्तदान दिवस।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- ज्येष्ठ
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- चतुर्थी-22:36 तक
  • पश्चात- पंचमी
  • नक्षत्र- पुष्य-20:36 तक
  • पश्चात- आश्लेषा
  • करण- वणिज-10:12 तक
  • पश्चात- विष्टि
  • योग- ध्रुव-09:25 तक
  • पश्चात- व्याघात
  • सूर्योदय- 05:22
  • सूर्यास्त- 19:19
  • चन्द्रोदय- 08:28
  • चन्द्रराशि- कर्क-दिनरात
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- 11:53 से 12:49
  • राहुकाल- 07:07 से 08:51
  • ऋतु- ग्रीष्म
  • दिशाशूल- पूर्व

कल मंगलवार को ज्येष्ठ सुदी पंचमी 22:58 तक पश्चात् षष्ठी शुरू , सूर्य की मिथुन संक्रान्ति 06:01पर ( विशेष पुण्यकाल 06:01 से दोपहर 12:25 तक , गो – अन्न – वस्त्र दान मन्दाकिनी स्नान ) , राजस संक्रान्ति ( उड़ीसा ) , श्रुति पंचमी ( जैन ) , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग सूर्योदय से 21:42 तक , सर्वदोषनाशक रवि योग 21:42 से , महादेव विवाहोत्सव (उ.) , श्री सांई टेऊँराम पुण्य दिवस ( कन्फर्म नहीं ) , श्री अन्ना हज़ारे जन्म दिवस , आसियान डेंगू दिवस (कन्फर्म नहीं ), विश्व बुजुर्ग दुव्र्यवहार जागरूकता दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments