Tuesday, December 16, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा में राष्ट्रीय लोक अदालत 10 जुलाई को, बैंक अधिकारियों को दिए...

मथुरा में राष्ट्रीय लोक अदालत 10 जुलाई को, बैंक अधिकारियों को दिए ये निर्देश

मथुरा। मथुरा में 10 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला न्यायाधीश यशवंत कुमार मिश्र के मार्गदर्शन में आज जनपद न्यायालय के ए. डी. आर भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अपर जनपद न्यायाधीश एवं नोडल अधिकारी देवकांत शुक्ला द्वारा किया गया।


बैठक में समस्त बैंक अधिकारियों से यह अपेक्षा की गई कि राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 10 जुलाई में अधिकतम वादों को चिन्हित करते हुए उनका निस्तारण कराए जाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। बैंक अधिकारियों द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि उनके द्वारा लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण कराया जाएगा। बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपनी-अपनी बैंकों के बैंक वादों से संबंधित नोटिस तैयार कर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा में सूची सहित प्रस्तुत करें, जिससे कि समयान्तर्गत नोटिसों की शत-प्रतिशत तामिला पक्षकारों के मध्य कराई जा सके। यह बैठक राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुपालन में किया गया।

बैठक में आंदोलन मंडल जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक केनरा बैंक, ओमप्रकाश कुलश्रेष्ठ जिला कॉर्डिनेटर भारतीय स्टेट बैंक, गिरीश शर्मा जिला कॉर्डिनेटर इंडियन ओवरसीज बैंक, बी एस रावत जिला कॉर्डिनेटर पंजाब नेशनल बैंक, महेश चंद्र जिला कॉर्डिनेटर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, डी एस मीना प्रबंधक आर्यावर्त बैंक सहित बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा के अधिकारीगण उपस्थित रहे। संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सोनिका वर्मा द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments