मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय मथुरा ने उन्नत तकनीकों का प्रयोग करके डिजिटल रूपांतरण को आसानी से अपनाकर छात्रों को रोजगारपरक बनाने पर जोर दिया है। हाल ही में पॉलीटेक्निक संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग के 9 छात्रों का कोर कंपनियों में चयन हुआ है।
कोविड-19 के प्रोटोकॉल को दृष्टिगत रखते हुए सभी छात्रों को कंपनी अधिकारियों से ऑनलाइन रूबरू कराया। इसी दौरान ब्रिजकॉन इंडिया, कंक्रीट प्लानर, रोहिनी इंडस्ट्रीयल इलेक्ट्रिकल्स कंपनी अधिकारियों ने कंपनी के विभिन्न स्थापित आयामों के बारे में जानकारी प्रदान की। तत्पश्चात् ऑनलाइन साक्षात्कार हुआ।
कंपनी अधिकारियों ने संस्थान के प्रेक्ट्रीकल एक्सपोजर, टीचिंग लर्निंग, इवेलुएशन, इंफ्रास्ट्रक्चर, छात्र सहयोग व इनोवेशन के उच्च स्तर की सराहना की। तत्पश्चात चयनित छात्रों के चयन की सूची जारी की। चयनित हुए 9 छात्रों ने संस्थान द्वारा प्रदत्त उत्कृष्ट शिक्षा को सराहा। ब्रिजकॉन इंडिया में चयनित छात्र नीरज कुमार ने बताया कि जीएलए पॉलीटेक्निक संस्थान में उच्च स्तरीय लैबों के माध्यम से छात्रों को प्रायोगिक ज्ञान मिलता है। इस प्रायोगिक ज्ञान के माध्यम से छात्र अपने क्षेत्र में उसी प्रकार के कार्यों को बढ़ावा देते हुए नवोन्मेश की ओर अग्रसर होते हैं और रोजगारपरक बन प्रदत्त उत्कृष्ट शिक्षा का प्रमाण बनते हैं।
विश्वविद्यालय के डीन रिसोर्स जनरेशन एंड प्लानिंग प्रो. दिवाकर भारद्वाज ने कहा कि पॉलीटेक्निक संस्थान अपने छात्रों को बेहतर रोजगार दिलाने के प्रतिबद्ध है। छात्रों को शुरूआत से ही पाठ्यक्रम में निरंतर सुधार, बेहतरीन टेज्निंग प्रोग्राम, नवीनतम तकनीकों पर प्रयोगशालाओं का आयोजन और पर्सनलिटी डेवलपमेंट आदि पर विशेष ध्यान देते हुए कठिन से कठिन परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के लिए तैयार किया जाता है। संस्थान के प्राचार्य डॉ. विकास कुमार षर्मा ने कहा कि शुरूआत से पॉलीटेक्निक संस्थान के प्रत्येक छात्र का प्रदर्षन कंपनियों द्वारा आयोजित प्लेसमेंट कार्यक्रम में सराहनीय रहा है। उन्होंने समस्त छात्रों को सदैव लगनशील रहने के लिए भी प्रेरित किया।