गोवर्धन। फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ऑन लाइन ठगी करने वाले दो ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ठगों के कब्जे से दो मोबाइल बरामद किए हैं।
गोवर्धन पुलिस के मुताबिक पिछले दिनों गोवर्धन के एक पीड़ित ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी कि उसके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अज्ञात जालसाजों द्वारा परिचितों से बीमारी का बहाना बनाकर जैसे की मांग कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने आईटी सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
गोवर्धन थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में मडौरा गांव निवासी समीम पुत्र मोरमल एवं देवसेरस गांव निवासी वारिश पुत्र इस्सर के नाम इस जालसाजी में सामने आए। दोनों जालसालों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से दो मोबाइल भी बरामद किए हैं।