वृंदावन। अक्रूर गांव स्थित फौजी की समाधि के समीप नाले में एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवती की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष प्रतीत हो रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया है और उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
कोतवाली प्रभारी शशिप्रकाश शर्मा के अनुसार गुरुवार दोपहर को एक युवती की लाश अक्रूर गांव स्थित फौजी की समाधि के पास नाले में मिली थी। जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। अज्ञात महिला के दाहिने हाथ पर ओम और त्रिशूल गुदा हुआ है और बाजू पर मां और अंग्रेजी में बीएस गुदा है। दोनों हाथों के कंधे के पास भगवान शिव के चित्र गुदे हैं। शरीर पर चोटों के निशान है। पुलिस ने इस ममाले में जांच पड़ताल शुरु का दी है।