आगरा। पेट्रोल-डीजल के बाद एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए। घरेलू सिलिंडर पर 25.50 रुपये, व्यावसायिक सिलेंडर पर 84 और पांच किलो के सिलेंडर पर नौ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई। इस साल पहली बार एक साथ तीनों तरह के सिलेंडर पर दाम बढ़े हैं।
ऑल इंडेन गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के आगरा संभाग के अध्यक्ष विपुल पुरोहित ने बताया कि तीन महीने बाद सिलेंडर के दाम बढ़े हैं। अप्रैल-मई और जून में सिलेंडर की कीमत स्थिर रही थी। अब 14.2 किलो के सिलेंडर 847.50 रुपये हो गया है, पहले 822 रुपये थी। 19 किलो का सिलिंडर 1511 रुपये से 1595 रुपये हो गया है।
पांच किलो का सिलिंडर अब 313 रुपये हो गया, पहले इसकी कीमत 304 रुपये हो गई है। आगरा एलपीजी गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष सिकरवार ने बताया कि नई दर एक जुलाई की सुबह से शुरू हो गई है। सब्सिडी के तौर पर 12.29 रुपये खाते में आ रहे हैं।