मथुरा। बीएसए रोड स्थित पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर एक घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोर द्वारकापुरी में कंकाली मंदिर के समीप स्थित घर से लाखों रुपए का कीमती सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित ने घटना की तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी है। कालोनी में चोरी यह वारदात एक माह महीने में पांचवीं हुई है।
गृह स्वामी सोनू शर्मा ने नियो न्यूज को बताया कि रात्रि मैं चोर घर के अन्दर के जंगला काटकर दाखिल हुए। चोरों ने उनके पिताजी के कमरे से अलमारी का लॉकर तोड़कर नकदी और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। घटना रात्रि करीब 1 से 4 बजे के बीच हुई होगी। हालांकि गृह स्वामी द्वारा कितनी कीमत का क्या माल चोरी हुई है, यह स्पष्ट नहीं किया जा रहा है। आंकशा जताई जा रही है कि घर से लाखों रुपए की रुपए की नकदी और साने चांदी के आभूषण चोरी हुए होंगे।

गृह स्वामी की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस द्वारा घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि चोरों की पहचान हो सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कालोनी में एक माह में पांचवी चोरी की घटना हुई है। लगातार घरों में चोरी हो रही है। लेकिन पुलिस इन घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। क्षेत्र में पुलिस चौकी बनाए जाने के बावजूद चोर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।