Tuesday, May 13, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़राधाकुंड में ओजस हेल्थकेयर सेंटर का शुभारंभ, लोगों को मिलेगी निशुल्क चिकित्सा...

राधाकुंड में ओजस हेल्थकेयर सेंटर का शुभारंभ, लोगों को मिलेगी निशुल्क चिकित्सा सुविधा

गोवर्धन। गोवर्धन शहरी एवं देहात क्षेत्र के नागरिकों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली की हैल्प जिन्दगी फाउण्डेशन द्वारा राधाकुण्ड स्थित नोएडा गेस्ट हाउस में ओजस हेल्थकेयर सेंटर का विधायक कारिंदा सिंह ने शुभारंभ किया। समारोह का संचालन प्रबंधक डाभ् विनोद दीक्षित ने किया।


विधायक कारिन्दा सिंह ने फाउण्डेशन के शुरूआती प्रयासों की सराहना करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया। वहीं कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिये वैक्सीन लगवाने का आह्वान किया। बीडीओ बृज बिहारी त्रिपाठी ने फाउण्डेशन द्वारा नागरिकों व परिक्रमार्थियो को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने जैसे मिशन की सराहना की।


फाउण्डेशन के संस्थापक पुनीत जैन ने ओजस हेल्थकेयर सेंटर के उद्देश्य बताते हुए कहा कि सेंटर पर मैडीसिन विशेषज्ञ चिकित्सक डा. अमित गोस्वामी , डाभ् पूजा गर्ग गोस्वामी अपनी नियमित सेवाओ के तहत नि:शुल्क चिकित्सा करेंगे। वही चिकित्सक डा. अनिल गोस्वामी , डा. भावना गोस्वामी , रविन्द्र गोस्वामी, डा. अनिता गोस्वामी भी अपनी नियमित सेवाएं देंगे। और ग्रामीण क्षेत्र में मासिक चिकित्सकीय नि:शुल्क केंप लगाये जायेगे। लोगों को आक्सीजन व मशीनी उपकरणो की भी नि:शुल्क सेवाये मिलेगी।


इस अवसर पर गोवर्धन चेयरमैन राधाकुण्ड चेयरमैन टिमटू, समाजसेवी निर्भय गोस्वामी, जमुना प्रधान ,हरीशंकर गोस्वामी संस्थापक, अशोक गोस्वामी,मनीष पचौरी सीए, पुनीत जैन, डा. अमित गोस्वामी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments