Saturday, May 10, 2025
Homeजुर्ममथुरा की पॉश कालोनी में मजदूर की हत्या कर हत्यारों ने लाश...

मथुरा की पॉश कालोनी में मजदूर की हत्या कर हत्यारों ने लाश को छिपाया, फैली सनसनी

मथुरा। कृष्णा नगर पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर निर्माणाधीन मकान मेें एक मजदूर की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने हत्या करने के बाद लाश को छिपाया और भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस बिल्डिंग के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के साथ मजदूर और आसपास के लोगों से पूछताछ करने में जुटी है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

शनिवार सुबह डायविल नगर स्थित मधुवन होटल चौक के समीप आशीष भाटिया की निर्माणाधीन मकान की पहली मंजिल पर एक व्यक्ति की लाश खून से लथपथ पड़ी देखी गई। सबसे पहले सुबह नो बजे मजदूरी करने आए मोरा सकना गांव निवासी नन्दन जैसे निर्माणाधीन मकान की पहली मंजिल पर पहुंचा। उसने दीवार के पीछे छीपी लाश को देखा। उसके होश उड़ गए। उसने मृतक की पहचान मध्यप्रदेश के सागर निवासी संतोष (50 वर्ष) के रुप में की है। जो कि पिछले दो दिनों से इसी निर्माणाधीन बिल्डिंग में रह रहा था।

नन्दन ने घटना की सूचना ठेकेदार श्रीपथ को दी। श्रीपथ ने पुलिस को जानकारी दी। कृष्णा नगर पुलिस चौकी से चंदकदमों की दूरी पर हत्या की सूचना से पुलिस मेहकमा में हड़कंप मच गया। कुछ ही समय में एसपी सिटी एमपी सिंह, सीओ सिटी वरुण कुमार सहित इलाका पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव के पास पड़़े खून से सने फावड़े के बैंटे को पुलिस ने कब्जे में ले लिया और जांच पड़ताल शुरु कर दी। आसपास के सीसीटीवी कैमरें भी खंगाले जा रहे हैं।

पहले फावड़े के बेंटे से प्रहार कर हत्या की फिर लाश को छिपाया

बताया जा रहा है कि हत्यारों ने शुक्रवार की रात को उसे फावड़े के बेंटे से सिर पर प्रहार कर मार डाला। इसके बाद उसकी लाश को खींचकर दीवार के पीछे अंधेरे में छिपा दिया। लाश के घसीटने से बने खून के निशान से पुलिस द्वारा यह आशंका जताई जा रही है।

ठेकेदार ने एक दिन पहले ही दिए थे मजदूरी के पैसे

आशीष भाटिया की निर्माणाधीन मकान का निर्माण करा रहे ठेकेदार श्रीपथ ने नियो न्यूज का बताया कि संतोष शराब बहुत पीता था। उसे कल ही साढे पांच बजे मजदूरी के पैसे दिए थे। वह यहां अकेला रहा था। संतोषा मसानी क्षेत्र में पिदले कई दिनों से कार्य कर रहा था। लेकिन वह पिछले दो दिनों से डायविल नगर मधुवन चौकी के समीप आशीष भाटिया की निर्माणाधीन मकान में रह रहा था।

एसपी सिटी एमपी सिंह ने नियो न्यूज का बताया कि मध्यप्रदेश के सागर निवासी संतोष नामक मजदूर मथुरा में पिछले 5-6 साल से रहकर मजदूरी कर रहा था। आज उसकी हत्या हो गई है। इस मामले में लोगों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments