Friday, May 9, 2025
Homeजुर्मरिश्वत लेते हुए पटवारी का वीडियो वायरल, हुआ निलंबित, विभाग में...

रिश्वत लेते हुए पटवारी का वीडियो वायरल, हुआ निलंबित, विभाग में मची खलबली


हरिद्वार। पटवारी ने जमीन के नामान्तरण करने के एवज में किसानों से रिश्वत मांगी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला बढ़ता देख एसडीएम ने पटवारी को निलंबित कर दिया है। इस मामले से राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया। यह मामला हरिद्वार के लक्सर तहसील का है।


लक्सर तहसील में कार्यरत पटवारी संदीप की ऑडियो ने विभाग में हड़कंप मचा दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में पटवारी अपने कार्यालय में किसान से जमीन नामान्तरण करने के एवज में रकम की डिमांड कर रहा था। इतना नहीं किसान ने पटवारी के कहने पर उसे रिश्वत भी दे दी। यह वाकया का वहां मोजूद तीसरे व्यक्ति ने वीडियो बना ली और वायरल कर दी।

सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया। राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली और रिश्वत लेने के मामले को लेकर सवाल उठने लगे। मामला बढ़ता देख एसडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी ने आरोपी पटवारी को निलंबित कर दिया और उसे तहसीलदार कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया। इसके साथ ही विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं। इस मामले की जांच लक्सर के तहसीदारा को सौपी गई है।

उप जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया है कि वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित लेखपाल के कृत्य की रिपोर्ट जिला अधिकारी हरिद्वार को भेज दी गई है। पटवारी ने जमीन नामांकन के लिए किसानों से रिश्वत की मांग की थी लेकिन किसान ने रिश्वत लेते हुए पटवारी का वीडियो बना दिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। पटवारी संदीप को निलंबित कर दिया। निलंबन की अवधि के दौरान पटवारी संदीप को तहसीलदार कार्यालय के सम्बन्द क्या गया है। साथ ही इस घटना की अग्रिम जांच व कार्रवाई के लिए तहसीलदार लक्सर को जांच अधिकारी नाम नामित करते हुए 15 दिन के अंदर जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments