मथुरा। श्रीकृष्ण जन्म भूमि सुबह गोलियों की तडतड़ाहट की आवाज से हड़कंप मच गया। यहां एक गे्रेनेड फटने एक दरोगा घायल हो गया। जिसे पुलिसकर्मियों द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया। करीब देर तक पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसी अलर्ट मोड में रहकर दुष्मन का सामना कर रही थी। दरअसल यहां शनिवार सुबह पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा किसी भी तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल यानि युद्धाभ्यास किया।
शहर के मध्य संवेदनशील इलाकों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहती है। जब भी यूपी में किसी तरह की आतंकी घटना होती हैं तो देश के सुप्रसिद्ध धार्मिक शहर मथुरा, अयोध्या और काशी में पुलिस अलर्ट हो जाती है। शहर मथुरा में भी श्री कृष्ण जन्मभूमि की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस सतर्क बनी रहती है। इसी के मद्देनजर शुक्रवार की शाम जन्मभूमि क्षेत्र के आसपास अचानक गोलियों की आवाज से दुकानदार और श्रद्धालु सहम गए। श्री कृष्ण जन्मभूमि पर एनएसजी, एटीएस, सीआरपी, सिविल पुलिस, फायर ब्रिगेड एवं विभिन्न ऐजेंसियों की मॉकड्रिल का रिहर्सल अभ्यास करने से क्षेत्र अचानक मैं हड़कंप मच गया।

एनएसजी की मॉक ड्रिल के दौरान जन्मभूमि से लेकर ईदगाह परिसर तक ब्लैकआउट किया गया करीब शाम 7:00 बजे से एनएसजी टीम ने रात 12:00 बजे तक मॉकड्रिल अभ्यास किया।
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा सुरक्षा एजेंसियों द्वारा मॉकड्रिल अभ्यास किया गया। इस अभ्यास के दौरान एक डमी ग्रेनेड के फट जाने से एसआई के मामूली चोट आई है। जिसे जिला अस्पताल दाखिल कर दिया गया है। अभ्यास पूरी निरंतरता के साथ चल रहा है।