Thursday, September 18, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़एक दूसरे की ताकत बनकर खड़े रहेंगे, नहीं डरे हैं, नहीं डरेंगे:...

एक दूसरे की ताकत बनकर खड़े रहेंगे, नहीं डरे हैं, नहीं डरेंगे: राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से एक-दूसरे की ताकत बनने और नहीं डरने की बात कही। कांग्रेस नेता ने कार्यकर्ताओं की वर्चुअल मीटिंग का फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया ” एक दूसरे की ताक़त बनकर खड़े रहेंगे- नहीं डरे हैं, नहीं डरेंगे!”

शुक्रवार को राहुल गांधी ने सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं की वर्चुअल बैठक में पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं पर निशाना साधा था। राहुल ने कहा था कि जो डर गए वो बीजेपी में चले जाएंगे, जो नहीं डरेगा वो कांग्रेस में रहेगा। उन्होंने कांग्रेस को निडर लोगों की पार्टी बताते हुए कहा था कि हमें निडर लोग चाहिए। जो डर रहे हैं उन्हें कहो, “जाओ भागो, नहीं चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा था कि दूसरी पार्टी में जो निडर लोग हैं, वो हमारे हैं। उन्हें ले कर आओ। कांग्रेस में शामिल करो। ये निडर लोगों की पार्टी है।

सिंधिया पर साधा निशाना, कहा-हमें उनकी जरुरत नहीं

राहुल गांधी ने मीटिंग में आरएसएस और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सिंधिया जी डर गए तो आरएसएस के हो गए। ये आरएसएस के लोग हैं और उन्हें बाहर जाना चाहिए, उन्हें आनंद लेने दीजिए। हम उन्हें नहीं चाहते हैं, उनकी जरूरत नहीं है। हमें निडर लोगों की जरूरत है। आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल हो गए। इनमें सिंधिया और जितिन प्रसाद प्रमुख हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments