Tuesday, May 13, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़अब आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आधार सेंटर जाने...

अब आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं


नई दिल्ली। अब आपको आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आधार सेंटर जाने की जरुरत नहीं होगी। अब डाकिया भी आपके घर आकर आधार में मोबाइल नंबर अपडेट कर देगा। इसके लिए आधार जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकारण (यूआईडीएआई) ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के साथ खास करार किया है। इसके लिए अब पोस्टमैन के लिए स्मार्ट फोन दिए जाएंगे।

यह सेवा पूरे देश में स्थापित 650 इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के नेटवर्क में कार्य कर रहे 1.46 लाख डाकिया और ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) के माध्यम से उपलब्ध होगी। इसके लिए पोस्टमैनों को दिए जाएंगे स्मार्ट फोन इस काम के लिए डाक विभाग डाकियों (पोस्टमैन) को हाईटेक स्मार्ट फोन दे रहा है। इसमें खास सॉफटवेयर ऐप की मदद से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकेंगे। इसके लिए डाकियों को बाकायदा ट्रेनिंग दी गई है। प्रशिक्षित डाकिये घर-घर जाकर आधार कार्ड अपडेट करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments