मथुरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वार मोगली ब्रांड नमकीन और चांसलर ब्रांड का सरसों के तेल के सैंपल फेल हो गए हैं। जांच रिपोर्ट में दोनों को असुरक्षित घोषित किया गया है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दोनों ब्रांडों के नमकीन और सरसों के तेल पर की बेचने और स्टोर करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मथुरा द्वारा गत माह मे प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान अलग-अलग स्थानों से जांच के लिए संग्रहित नमूनों की जांच रिपोर्ट कार्यालय में प्राप्त हुई है। जिसमें में सरसों का तेल ब्रांड चांसलर को राजकीय जन विश्लेषक खाद्य प्रयोगशाला द्वारा मानव उपभोग के लिए असुरक्षित घोषित किया गया है। नमकीन मोगली ब्रांड को भी जांच रिपोर्ट में जन विश्लेषक खाद्य प्रयोगशाला द्वारा मानव उपभोग के लिए असुरक्षित घोषित किया गया है।
इस नमकीन में टेट्रजिन रसायन रंग पाया गया है,जो कि कैंसर कारक होता है अत: जनहित को दृष्टिगत रखते हुए उक्त दोनों खाद्य पदार्थ चांसलर ब्रांड सरसों का तेल तथा मोगली ब्रांड नमकीन को संपूर्ण जनपद में विक्रय एवं भंडारण प्रतिबंधित किया जाता है। डीओ डॉ. गौरीशंकर ने खाद्य कारोबारकर्ताओ से अपील की गई है कि उक्त दोनों खाद पदार्थों की बिक्री भंडारण न करें। यदि कोई खाद्य कारोबारकर्ता बिक्री एवं भंडारण करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने जनपद वासियों से अपील है कि उक्त दोनों ब्रांड के सरसों का तेल वह नमकीन खरीद न करें।