Tuesday, May 6, 2025
Homeजुर्मपोर्न फिल्म ने कराया पति-पत्नी में विवाद, बेडरूम में मोबाइल बैन की...

पोर्न फिल्म ने कराया पति-पत्नी में विवाद, बेडरूम में मोबाइल बैन की शर्त पर मानी रूठी पत्नी

मेरठ। पति-पत्नी के बीच विवाद के पीछे एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। नवविवाहित दंपती के रिश्तों में पोर्न फिल्म ने ऐसी दरार ला दी कि विवाहिता को पुलिस के पास जाना पड़ा। जब विवाद बढ़ गया तो मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गया। यहां पीड़िता ने दहेज के लिए उत्पीड़न का आरोप लगाया। जब महिला पुलिस ने काउंसलिंग की तो पति-पत्नी के बीच विवाद का सच हैरान कर देने वाला था। पता चला कि दोनों के बीच विवाद पोर्न फिल्म देखने पर हुआ था। चौथी काउंसलिंग में पत्नी ने समझौते में शर्त रखी कि बेडरूम में पति मोबाइल नहीं देखेगा।


यह घटना दौराला थानाक्षेत्र की है। यहां के रहने वाली 25 साल की युवती की शादी पिछले साल जुलाई 2020 में इंचोली थानाक्षेत्र के निवासी युवक से हुई थी। युवक प्राइवेट नौकरी करता है। नवविवाहिता ने 3 माह पहले पति पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए एसपी क्राइम से शिकायत की थी। उसने बताया था कि शादी के कुछ माह बाद से ही ससुराल में दहेज की मांग शुरू हो गई। पति मारपीट करता है और शारीरिक शोषण करता है। इसके बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। यहां परामर्श केंद्र पर सीओ रूपाली राय और पीपीके की प्रभारी मोनिका जिंदल ने दंपति की काउंसलिंग की।

नवविवाहिता ने काउंसलिंग में बताया कि शादी के बाद से ही पति बेडरूम में मोबाइल में पोर्न फिल्म देखता था। जब वह विरोध करती थी तो पति गाली-गलौज करता। जबरन पोर्न फिल्म दिखाता था। पीड़िता का कहना था कि पोर्न फिल्म देखकर पति मानसिक व शारीरिक शोषण करता था। विरोध के बाद भी परेशान करता था। पीड़िता ने यह भी कहा कि यदि पति पोर्न फिल्म की आदत छोड़ दे तो वह पति के साथ ससुराल चली जाएगी।

चौथी काउंसलिंग में पति-पत्नी के बीच 4 समझौते हुए। इस दौरान नवविवाहिता ने शर्त रखी कि बेडरूम में पति मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करेगा। इसके साथ ही घर में मोबाइल पर जिससे भी बात करेगा, उसके सामने ही करेगा। पत्नी की शर्तों पर राजी होकर युवक ने पुलिस के सामने यह लिखित में दिया है कि पत्नी ने जो शर्त रखी हैं, वह मुझे मंजूर है। युवक ने कहा कि मैं मोबाइल में पोर्न फिल्म नहीं देखूंगा और न इसके लिए पत्नी पर दबाव डालूंगा।

सीओ परिवार परामर्श केंद्र रूपाली राय ने बताया, ‘परिवार परामर्श केंद्र पर 4 मामलों में समझौते हुए हैं। समझौते के बाद पत्नी अपने पति के साथ चली गई। महिलाओं द्वारा अलग-अलग आरोप लगाकर शिकायत की जा रही हैं। जब काउंसलिंग की जाती है तो मामला कुछ और निकलता है’।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments