Wednesday, October 15, 2025
Homeन्यूज़गोडवाना एक्सप्रेस में वेंडर अवैध रूप से पैंट्रीकार चला रहे थे।

गोडवाना एक्सप्रेस में वेंडर अवैध रूप से पैंट्रीकार चला रहे थे।

चेकिंग दल ने ट्रेन में छापा मारा और तीन वेंडर को अवैध रूप से पैंट्रीकार चलाते हुए पकडा

मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा श्री अमित आनंद के निर्देशन मे चैकिंग स्क्वाड टीम द्वारा दिनांक 11.06.2024 को ट्रेन संख्या 22182 गोडवाना एक्स्प्रेस में चैकिंग की गई जिसमे एक अवैध साईड पैंट्रीकार चल रही थी उसमें तीन लोग अवैध वेंडिंग करते हुए पाये गये,अवैध वेंडरों के पास से काफी मात्रा में खान-पान सामग्री बरामद हुई है जिसमे काफ़ी की एक वनटा, 60 पानी की बोतलें और गुटखा के पैकेट अन्य सामग्री भी मिली थी चलती ट्रेन में वेंडर अवैध तरीके से खाने-पीने का सामान बेचते पकड़े गए हैं, ये वेंडर रेल यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें टारगेट करते है, चैकिंग स्क्वाड टीम द्वारा रेल सुरक्षा बल आगरा छावनी को मेमो देकर अग्रिम कार्यवाही के लिए सुपुर्द किया गयाl
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों से अपील की जाती है कि वे अधिकृत वेंडर एवं हॉकर्स से ही खाने-पीने की वस्तुएं खरीदें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments