
वृंदावन। हनुमान प्रसाद धानुका विद्यालय में मातृदिवस पर एक विशेष और भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 150 माताओं की आरती कर मातृ दिवस मनाया गया। विद्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सभी बालिकाओं ने अपनी माता की आरती उतारी, कुमकुम चंदन तिलक लगाकर पुष्प वर्षा की और माताओं के लिए ग्रीटिंग कार्ड बनाकर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। छात्रा यशी शर्मा ने मां पर कविता पाठ प्रस्तुत किया। कक्षा छठी की छात्राओं ने मैं छाया तेरी गीत के माध्यम से नृत्य प्रस्तुत कर अपने भावों को व्यक्त किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रबंध समिति से रेखा माहेश्वरी, डॉ प्रमोद सिंह व प्रधानाचार्य डॉ अंजू सूद ने मां सरस्वती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम ने माताओं को भावविभोर कर दिया और मां के प्रति सम्मान की भावना को और भी प्रगाढ़ किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की आचार्य शालू तिवारी के द्वारा किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य ने मातृशक्ति के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि मां केवल एक शब्द नहीं, बल्कि एक संपूर्ण भाव है, जिसमें संसार का सारा प्रेम समाहित है। उन्होंने माताओं को उनके त्याग और समर्पण के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर पद्मनाभ गोस्वामी, विश्वनाथ गुप्ता, उमेश शर्मा, कमल खण्डेलवाल, भरत शर्मा आदि ने सभी माताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मातृ दिवस की शुभकामनायें दी।