Thursday, May 15, 2025
HomeUncategorizedराजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के तीन होनहारों ने भरी उड़ानदो अलग-अलग कम्पनियों...

राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के तीन होनहारों ने भरी उड़ानदो अलग-अलग कम्पनियों में मिली उच्च पैकेज पर जॉब

मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के तीन होनहार विद्यार्थियों ने अपनी काबिलियत और कौशल से ऊंची उड़ान भरने में सफलता हासिल की है। संस्थान के छात्र पंकज को जहां अजंता फार्मा ने छह लाख सालाना पैकेज पर क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर के पद पर सेवा का मौका दिया है वहीं उपासना और रशद खान को समता रिसर्च एलायंस ने उच्च पैकेज पर जॉब आफर किया है।
राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी को छात्र-छात्राओं के सर्वाधिक प्लेसमेंट के लिए जाना जाता है। यहां के छात्र-छात्राओं के लिए हाल ही में कैम्पस रिक्रूटमेंट ड्राइव आयोजित की गई, जिसमें दो प्रतिष्ठित कम्पनी समता रिसर्च एलायंस तथा अजंता फार्मा लिमिटेड ने हिस्सा लिया। इन दोनों कम्पनियों के पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं की लिखित परीक्षा लेने के बाद उनका साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार के बाद अजंता फार्मा कम्पनी के अधिकारी रतन राय ने पंकज को क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर के पद पर सेवा का अवसर प्रदान किया। पंकज का चयन छह लाख रुपये सालाना के पैकेज पर हुआ ह
इसी तरह समता रिसर्च एलायंस के विभागीय अधिकारी ठाकुर भानुप्रताप सिंह एवं गरिमा चोपड़ा ने उपासना और रशद खान की प्रतिभा तथा कौशल से प्रभावित होते हुए उन्हें उच्च पैकेज पर जॉब आफर किया। समता रिसर्च एलायंस के चेयरमैन रणवीर ठाकुर ने राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी की शैक्षिक गुणवत्ता की सराहना करते हुए कहा कि यहां के छात्र-छात्राओं में समस्याओं के समाधान का सुन्दर कौशल है, यही वजह है कि हमारी कम्पनी यहां के होनहारों सेवा का अवसर देने में रुचि रखती है। चयनित विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी की उच्चस्तरीय शिक्षा प्रणाली, मार्गदर्शन तथा अपने माता-पिता के प्रोत्साहन को दिया है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी 1999 से संचालित है। यहां का ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग छात्र-छात्राओं को बदलती शिक्षा प्रणाली के अनुरूप न केवल ढालता है बल्कि रोजगार विकल्पों के लिए हर समय तत्पर रहता है। प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने तीनों विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी का शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड है। यहां अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राएं निजी कम्पनियों ही नहीं प्रदेश स्तर पर ड्रग इंस्पेक्टर के रूप में सेवाएं देकर संस्थान का गौरव बढ़ा रहे हैं।
संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) हिमांशु चोपड़ा ने तीनों विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि फार्मेसी आज के युग में सर्वाधिक करियर अवसर प्रदान करने वाला क्षेत्र है। छात्र-छात्राएं अपनी मेहनत और कौशल से विभिन्न सरकारी फार्मा विभाग एवं फार्मास्युटिकल कम्पनियों में नौकरी पक्की कर सकते हैं। ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग के अधिकारी सौम्यदीप ने कैम्पस रिक्रूटमेंट ड्राइव के लिए कम्पनी पदाधिकारियों का आभार माना।
चित्र कैप्शनः कम्पनी पदाधिकारियों के साथ राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के चयनित तीनों विद्यार्थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments