Thursday, July 3, 2025
HomeUncategorizedचित्र परिचय, संस्कृति विश्विद्यालय के जेबीएम कंपनी में प्लेसमेंट पाने विद्यार्थी अधिकारियों...

चित्र परिचय, संस्कृति विश्विद्यालय के जेबीएम कंपनी में प्लेसमेंट पाने विद्यार्थी अधिकारियों के साथ।

संस्कृति विवि के विद्यार्थियों को जेबीएम कंपनी में मिली नौकरी

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा के दम पर कैंपस प्लेसमेंट में देश की प्रतिष्ठित कंपनी जेबीएम में नौकरी हासिल की है। विवि प्रशासन ने इन सभी विद्यार्थियों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं।
संस्कृति विश्वविद्यालय के बी टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र रविकांत, सत्यम, आकाश, अमित कुमार सिंह और दिलीप शर्मा ने चयन प्रक्रिया में लगातार सफलता हासिल करते हुए उच्च वेतनमान पर नौकरी हासिल की है।
संस्कृति विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल के वरिष्ठ अधिकारी आनंद कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जेबीएम समूह की कंपनी (एफजेएम सिलेंडर प्राइवेट लिमिटेड) और जेबीएम समूह द्वारा ऑटो कंपोनेंट और सिस्टम, बसें, इलेक्ट्रिक वाहन, ईवी एग्रीगेट्स, ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, नवीकरणीय, अपशिष्ट से धन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सीएनजी सिलेंडर के विनिर्माण किया जाता है। कंपनी मेसर्स मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड और अन्य ओईएम को अपने उत्पादों की आपूर्ति करती है।
विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए विश्विद्यालय की सीईओ श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने कहा है कि विवि के विद्यार्थियों की सफलता का श्रेय विद्यार्थियों के माता पिता और विश्विद्यालय के शिक्षकों की उस टीम को जाता है जिसने अपने अथक परिश्रम से विद्यार्थियों को इस योग्य बनाया। ये सभी विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments