

मथुरा : अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन, मथुरा द्वारा वैश्य समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया, जिसमें 137 प्रतिभाशालियों का सम्मान किया गया।
एक होटल में आयोजित भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य भवन भूषण कमल, अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संरक्षक अजयकांत गर्ग, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री राकेश चतुर्वेदी सहित अन्य पदाधिकारी द्वारा महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत दुपट्टा उड़ाकर चौधरी साकेत गर्ग एवं निखिल जैन द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कक्षा 10 एवं 12 के साथ ही इस वर्ष चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा पास करने वाले, नीट परीक्षा पास करने वाले, विद्यार्थियों के साथ इस वर्ष यूपीएससी परीक्षा क्लियर कर मथुरा का नाम रोशन करने वाले राजीव अग्रवाल के पुत्र प्रियांशु अग्रवाल एवं राकेश चतुर्वेदी के पुत्र सत्यम चतुर्वेदी का भी विशेष स्वागत किया गया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि भवन भूषण कमल सदस्य राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने बच्चों से सम्मान के मोह में ना पड़कर अपने भविष्य को बहुत आगे ले जाने का आवाहन किया।
राष्ट्रीय संरक्षक एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अजयकांत गर्ग ने नौजवान पीढ़ी को देश का आने वाला भविष्य बताते हुए सभी से अपने सुनहरे भविष्य के मिशन में जुट जाने का आह्वान किया।
राकेश चतुर्वेदी ने अपने 40 साल के शिक्षक काल का संस्मरण सुनाते हुए बच्चों को और अधिक मेहनत करने की शिक्षा दी।
इस वर्ष यूपीएससी क्लियर करने वाले प्रियांशु अग्रवाल ने बच्चों को बताया कि किस तरह वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने उसके लिए सभी से कठोर मेहनत करने का आह्वान किया।
इससे पूर्व मंचासीन अतिथियों एवं पदाधिकारियों का स्वागत महानगर महामंत्री राजकुमार अग्रवाल जिला महामंत्री अनुराग मित्तल द्वारा दुपट्टा ओढ़ाकर किया।
महिला शक्ति की सदस्यों का भी स्वागत किया गया एवं कार्यक्रम के लिए उनकी मेहनत को देखते हुए उनको भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सभी बच्चों को माला पहनाकर, सम्मान पत्र देकर एवं उपहार स्वरूप ऑफिस बैग देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों का सम्मान स्मृति चिन्ह देकर जिला अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, जिला महामंत्री अनुराग मित्तल, महानगर अध्यक्ष अखिल अग्रवाल, महानगर महामंत्री राजकुमार अग्रवाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक मनोज शर्मा द्वारा अपने प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम का समापन सह भोज के साथ हुआ। मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह के विशेष सहयोगी जीएलए यूनिवर्सिटी के चीफ फाइनेंस ऑफिसर एनके गु्रप के निदेशक विवेक अग्रवाल का भी इस अवसर पर स्वागत कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रभारी धीरज गोयल, माधव अग्रवाल, समीक्षा अग्रवाल, गौरव अग्रवाल डिब्बा वाले, राहुल अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, विवेक गर्ग, वैभव गर्ग सौंख, सुधीर गोयल, विनीत गुप्ता, अंकिता गोयल, बबीता अग्रवाल, इशिका गर्ग, मान्यता अग्रवाल, राधा अग्रवाल, लक्ष्मी गर्ग, अंजना अग्रवाल, सीमा गोयल, अनुराधा मित्तल, शिखा बंसल आदि उपस्थित रहे।