Friday, July 4, 2025
HomeUncategorizedराजीव एकेडमी के एमबीए विद्यार्थियों ने की इंडस्ट्रियल विजिटबहुराष्ट्रीय कम्पनी पेप्सिको के...

राजीव एकेडमी के एमबीए विद्यार्थियों ने की इंडस्ट्रियल विजिटबहुराष्ट्रीय कम्पनी पेप्सिको के बॉटलिंग प्लांट की कार्यप्रणाली समझी


मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, मथुरा के एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर (बैच 2024-26) के विद्यार्थियों ने हाल ही में अपने शैक्षिक औद्योगिक भ्रमण में बहुराष्ट्रीय कम्पनी पेप्सिको के बॉटलिंग प्लांट (वरुण बेवरेजेज लिमिटेड) की कार्यप्रणाली की गहन जानकारी हासिल की। ए नॉलेज शेयरिंग ट्रिप से लौटे छात्र-छात्राओं ने अपने इस शैक्षिक भ्रमण को करियर के लिए उपयोगी बताया।
इंडस्ट्रियल विजिट के दौरान विद्यार्थियों ने वरुण बेवरेजेज लिमिटेड की कार्यप्रणाली को नजदीक से समझा। वीबीएल पेप्सिको का भारत में प्रमुख फ्रैंचाइजी पार्टनर है, जो पेप्सी, सेवन अप, मिरिंडा, माउंटेन ड्यू जैसे पेय उत्पादों का उत्पादन, बॉटलिंग और वितरण करता है। विद्यार्थियों को इस दौरान पेप्सिको उत्पादों की उत्पादन प्रक्रिया, गुणवत्ता नियंत्रण, मशीनरी संचालन, पैकेजिंग सिस्टम तथा लॉजिस्टिक्स से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुईं।
पेप्सी प्लांट, वीबीएल की भारत में स्थित कई निर्माण इकाइयों में से एक है, जो तकनीकी दक्षता और संचालन प्रबंधन के लिए जाना जाता है। यह प्लांट विशेष रूप से पेप्सिको ब्रांड के बॉटलिंग संचालन के लिए स्थापित किया गया है और यहां अत्याधुनिक तकनीकों द्वारा उत्पादन कार्य किया जाता है। छात्र-छात्राओं ने वीबीएल की उत्पादन इकाइयों, स्वचालित बॉटलिंग लाइनों, पानी की शुद्धिकरण प्रक्रिया, बोतलों की सफाई, भरने और सीलिंग की प्रक्रिया को करीब से देखा और समझा।
विजिट के दौरान विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि वरुण बेवरेजेज लिमिटेड का कार्य केवल बॉटलिंग तक सीमित नहीं है बल्कि यह कम्पनी मार्केटिंग, वितरण नेटवर्क के प्रबंधन और पूरे पेय व्यापार संचालन में भी सक्रिय रूप से कार्य करती है। विद्यार्थियों ने यह भी जाना कि कैसे वरुण बेवरेजेज लिमिटेड ने भारत और अन्य देशों में अपने कार्यक्षेत्र का विस्तार किया है तथा कैसे इसने हाल के वर्षों में निरंतर वृद्धि और लाभप्रदता हासिल की।
इस शैक्षिक भ्रमण में विद्यार्थियों ने बॉटलिंग इंडस्ट्री का व्यावहारिक ज्ञान अर्जित किया। उन्हें यह अनुभव हुआ कि कैसे एक बड़ी कम्पनी उत्पादन से लेकर अंतिम वितरण तक के कार्य को प्रभावी ढंग से संचालित करती है। इस विजिट से छात्र-छात्राओं को न केवल सैद्धांतिक ज्ञान को व्यवहारिक अनुभव से जोड़ने का सुअवसर मिला बल्कि उन्हें करियर की सम्भावनाओं को भी समझने में मदद मिली। ब्रज क्षेत्र की वृन्दावन एग्रो इंडस्ट्रीज भी कोका-कोला जैसी कम्पनियों के लिए फ्रैंचाइज़ी बॉटलिंग का कार्य करती है, जिससे यह क्षेत्र एक महत्वपूर्ण बॉटलिंग हब बन चुका है।
संस्थान के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने कहा कि ऐसे औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों के करियर निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। छात्र जीवन में केवल किताबी ज्ञान से कार्य नहीं चलता, जब तक हम उसे वास्तविक दुनिया के अनुभव से न जोड़ें। उन्होंने कहा कि वरुण बेवरेजेज जैसे प्रतिष्ठित प्लांट की विजिट से विद्यार्थियों को उत्पादन प्रबंधन, गुणवत्ता नियंत्रण, सप्लाई चेन और कॉर्पोरेट संरचना की जो वास्तविक समझ प्राप्त हुई, उसका उन्हें भविष्य में जरूर लाभ मिलेगा।
चित्र कैप्शनः बहुराष्ट्रीय कम्पनी पेप्सिको के बॉटलिंग प्लांट को देखने गए राजीव एकेडमी के विद्यार्थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments