
मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के पांच एमबीए विद्यार्थियों का चयन भारत की अग्रणी ट्रैवल टेक्नोलॉजी कम्पनी ट्रैवियो में तीन महीने की पेड समर इंटर्नशिप के लिए हुआ है। इंटर्नशिप के दौरान छात्र-छात्राओं को 10 से 15 हजार रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड मिलेगा। यह इंटर्नशिप न केवल उन्हें वास्तविक उद्योग अनुभव प्रदान करेगी बल्कि उनके उज्ज्वल करियर की आधारशिला भी रखेगी। चयनित छात्र-छात्राओं ने कहा कि हम लोग इस अवसर का लाभ सीखने और आगे बढ़ने के लिए करेंगे।
ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग प्रमुख डॉ. विकास जैन ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में हिमांशु जाहिर, रोहित शर्मा, संध्या चौधरी, सिमरन और वीनू कुन्तल शामिल हैं। अब ये सभी विद्यार्थी ट्रैवियो कम्पनी में ट्रैवल इंडस्ट्री से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म संचालन, वेबसाइट एवं पोर्टल विकास, क्लाइंट सर्विस मैनेजमेंट और कस्टमर रिलेशनशिप सॉफ्टवेयर जैसे तकनीकी क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। डॉ. जैन ने इसे संस्थान के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि “आज का युग प्रतिस्पर्धा का है और इसमें केवल किताबी ज्ञान पर्याप्त नहीं होता। राजीव एकेडमी का प्रयास है कि विद्यार्थियों को व्यावहारिक, तकनीकी और औद्योगिक ज्ञान से भी सशक्त बनाया जाए।” उन्होंने कहा, “ट्रैवियो जैसी कम्पनी में चयन विद्यार्थियों की काबिलियत का प्रमाण है और यह इंटर्नशिप उनके लिए सशक्त करियर निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।”
डॉ. जैन ने बताया कि ट्रैवल और टूरिज्म उद्योग भारत में बहुत तेजी से विस्तार कर रहा है। डिजिटल युग में इस क्षेत्र में आईटी और मैनेजमेंट स्किल्स की भारी मांग है। ऐसे में ट्रैवियो जैसी तकनीक-प्रधान कम्पनी के साथ काम करना विद्यार्थियों को रियल टाइम बिजनेस एनवायरनमेंट का अनुभव देगा, जो आगे चलकर उन्हें कॉर्पोरेट वर्ल्ड में उत्कृष्ट बनाने में मदद करेगा। डॉ. जैन ने बताया कि चयनित विद्यार्थी परीक्षा समाप्ति के बाद इंटर्नशिप शुरू करेंगे। तीन महीने की इस अवधि में उन्हें नियमित मार्गदर्शन, परफॉर्मेंस असेसमेंट और फाइनल इवेल्यूएशन के आधार पर प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “राजीव एकेडमी की नींव ही इस सोच पर रखी गई थी कि शिक्षा को केवल किताबी दायरे में सीमित न रखकर विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और रोजगारोन्मुख बनाया जाए।” उन्होंने कहा कि ट्रैवियो जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर काम करना विद्यार्थियों को ट्रैवल एजेंसी संचालन, डिजिटल मार्केटिंग और क्लाइंट हैंडलिंग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मूल्यवान अनुभव प्रदान करेगा। इसी क्रम में संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
संस्थान के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने कहा कि यह चयन विद्यार्थियों के लिए क्लासरूम से कॉर्पोरेट की दिशा में बढ़ता एक मजबूत कदम है। उन्होंने कहा, “आज के दौर में केवल डिग्री से कुछ नहीं होता, जब तक उसमें इंडस्ट्री एक्सपोजर और स्किल-बेस्ड लर्निंग न जोड़ी जाए। हम राजीव एकेडमी में विद्यार्थियों को इसी सोच के साथ तैयार करते हैं, जिससे वे किसी भी प्लेटफ़ॉर्म पर पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन कर सकें।”
डॉ. भदौरिया ने कहा कि ट्रैवल इंडस्ट्री साल भर सक्रिय रहने वाला क्षेत्र है और ट्रैवियो जैसी कम्पनियां इस क्षेत्र में डिजिटल नवाचार और तकनीकी सेवाएं प्रदान कर रही हैं। इंटर्नशिप के दौरान विद्यार्थियों को जटिल परियोजनाओं पर काम करने का मौका मिलेगा, जिससे उन्हें क्लाइंट मैनेजमेंट, डेटा एनालिटिक्स, ट्रैवल सॉफ्टवेयर हैंडलिंग और प्रोजेक्ट डिलिवरी जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं का प्रशिक्षण मिलेगा। कम्पनी अधिकारियों के अनुसार, ट्रैवियो वर्तमान में ट्रैवल वेबसाइट डेवलपमेंट, ट्रैवल सीआरएम सॉफ्टवेयर, पोर्टल इंटीग्रेशन, यूआई/यूएक्स डिज़ाइन और मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में कार्यरत है। कम्पनी का मुख्यालय नोएडा में है और यह भारत की अग्रणी ट्रैवल टेक्नोलॉजी स्टार्टअप्स में से एक है।
चित्र कैप्शनः ट्रैवियो कम्पनी में तीन महीने की पेड इंटर्नशिप के लिए चयनित राजीव एकेडमी के एमबीए विद्यार्थी।