
शानदार अवसर मिलने से छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर
मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट, मथुरा के बीबीए, बी.ईकॉम, बीसीए और बीएससी (कम्प्यूटर साइंस) के 14 छात्र-छात्राओं ने प्रतिष्ठित बिजनेस कंसल्टिंग एवं सर्विसेज कम्पनी वाको बाइनरी में शानदार सेवा का अवसर हासिल कर संस्थान का गौरव बढ़ाया है। शिक्षा पूरी करने से पहले मिले इस अवसर से छात्र-छात्राओं तथा उनके अभिभावकों में खुशी का माहौल है।
संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रमुख डॉ. विकास जैन ने बताया कि हाल ही वाको बाइनरी कम्पनी की आनलाइन प्लेसमेंट प्रक्रिया में राजीव एकेडमी के 14 छात्र-छात्राओं को उच्च पैकेज पर जॉब हासिल करने में सफलता मिली है। चयनित विद्यार्थियों में अनूप सिंह (बीबीए), दुर्गेश कुमार (बीबीए), मोहम्मद फैज़ (बी.ईकॉम), गौरव मेहरानिया (बीसीए), जानकी चौधरी (बीसीए), कपिल व्यास (बीसीए), नेहा शर्मा (बीसीए), राजकमल शर्मा (बीसीए), सोनू पांडेय (बीसीए), खुशी साहू (बीएससी सीएस), कीर्ति दास (बीएससी सीएस), लकी मिश्रा (बीएससी सीएस), प्रियांशी (बीएससी सीएस), याचना चौधरी (बीएससी सीएस) शामिल हैं।
डॉ. जैन ने बताया कि वाको बाइनरी एक अग्रणी कम्पनी है जो एंड-टू-एंड मैनेज्ड सर्विसेज़, कंसल्टिंग और टैलेंट सॉल्यूशन्स प्रदान करता है। भारत के 150+ से अधिक स्थानों पर अपनी उपस्थिति के साथ, यह कम्पनी डिजिटल कंटेंट ऑपरेशंस, ट्रस्ट एंड सेफ्टी, लीगल एंड कम्प्लायंस, फाइनेंस एंड अकाउंटिंग, क्लाउड माइग्रेशन, क्वालिटी एश्योरेंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, हेल्पडेस्क, बिजनेस इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में अपनी विशेषज्ञता के लिए जानी जाती है।
डॉ. जैन ने कहा कि राजीव एकेडमी का उद्देश्य विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान ही नहीं बल्कि उन्हें उद्योग की वास्तविक आवश्यकताओं के अनुसार व्यावहारिक, तकनीकी और पेशेवर प्रशिक्षण देना है। वाको बाइनरी जैसी अग्रणी कम्पनी में विद्यार्थियों का चयन यह दर्शाता है कि हमारी ट्रेनिंग प्रक्रिया, करियर मार्गदर्शन और इंडस्ट्री एक्सपोजर आज के प्रतिस्पर्धी माहौल के अनुरूप है। चयनित विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय संस्थान द्वारा प्रदान की गई गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, समयबद्ध मार्गदर्शन और प्रशिक्षण अवसरों को दिया। उन्होंने कहा कि राजीव एकेडमी में उन्हें जिस प्रकार से कॉर्पोरेट एक्सपोजर, इंटरव्यू स्किल्स और तकनीकी दक्षता का प्रशिक्षण मिला, उससे वे आत्मविश्वास के साथ साक्षात्कार में शामिल होकर सफलता हासिल कर सके।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल एवं संस्थान के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने कहा कि राजीव एकेडमी विद्यार्थियों को सिर्फ शिक्षित करने का कार्य नहीं करती बल्कि उन्हें इंडस्ट्री के लिए तैयार कर एक आत्मनिर्भर और योग्य प्रोफेशनल बनाने का भी कार्य करती है। वाको बाइनरी जैसी प्रतिष्ठित कम्पनी में हमारे विद्यार्थियों का चयन इस बात का प्रमाण है कि हम भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। राजीव एकेडमी का यह प्लेसमेंट रिकॉर्ड स्पष्ट करता है कि संस्थान विद्यार्थियों के करियर निर्माण में सिर्फ भागीदार ही नहीं बल्कि उनकी सफलता की मजबूत नींव है।
चित्र कैप्शनः वाको बाइनरी कम्पनी की आनलाइन प्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल राजीव एकेडमी के विद्यार्थी।