

संस्कृति बिगेस्ट एवर मेगा जॉब फेयर में मिली नौकरी, खिले चेहरे
मथुरा। संस्कृति विवि द्वारा आयोजित संस्कृति बिगेस्ट एवर मेगा जॉब फेयर में पहले ही दिन 75 विद्यार्थियों ने नौकरी हासिल कर ली। महत्वपूर्ण पक्ष यह रहा कि इन विद्यार्थियों को कई जगह प्रयास करने के बाद भी अभी तक नौकरी हासिल नहीं हो सकी थी। नौकरी हासिल करते ही विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे।
संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा. सचिन गुप्ता और प्रति कुलाधिपति राजेश गुप्ता की सोच उस समय फलीभूत होती नजर आई जब संस्कृति बिगेस्ट एवर मेगा जॉब फेयर में पहले ही दिन 75 बच्चों के चेहरे नौकरी पाकर खिल उठे। बताते चलें कि संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और प्रति कुलाधिपति के पास बहुत से ऐसे नौकरी पाने से वंचित रह गए विद्यार्थियों के मामले सामने आ रहे थे। इसी स्थिति को देखकर उनके मन में एक ऐसा बड़ा जॉब फेयर लगाने का विचार आया जिसके द्वारा ऐसे सभी विद्यार्थियों को एक बार फिर से मौका दिया जा सके। बहुत सी बार ऐसा देखने में आया है कि किन्ही परिस्थितियों के कारण विद्यार्थी इंटरव्यू में सफलता हासिल करने से चूक जाते हैं जबकि वे योग्य होते हैं। इसलिए जरूरी है कि उन्हें ये अवसर मिलने चाहिए।
संस्कृति बिगेस्ट एवर मेगा जॉब फेयर को संचालित कर रही संस्कृति विवि के विद्यार्थियों की टीम ने बताया कि जॉब फेयर में भाग लेने के लिए लगभग डेढ़ हजार से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। संस्कृति विवि में इस मेगा जाब फेयर के लिए विवि के विभिन्न ब्लाक में कंपनियों के लिए 25 डेस्क बनाए गए थे, जहां विद्यार्थियों ने अपने इंटरव्यू दिए। जिसमें से पहले दिन चार सौ से अधिक विद्यार्थियों के इंटरव्यू प्रसिद्ध कंपनियों के अधिकारियों ने लिए हैं। इन कंपनियों में मिल्कमोर, लैंसकार्ट, टेक महिंद्रा, टेलीपरफोरमैन्स, आरके ग्रुप, न्यूएलनबरी वर्क्स, जॉब सीकर, याकोहोमा, हल्दीराम ने आज हुए इंटरव्यू के बाद लगभग 75 विद्यार्थियों को नौकरी के लिए चयनित किया है। बताया गया कुछ कंपनियों ने आज इंटरव्यू के रिजल्ट कल के दिन घोषित करने की बात की है। इस हिसाब से चयनित विद्यार्थियों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। वहीं जॉब फेयर में नौकरी पाने वाले विद्यार्थियों ने संस्कृति विवि को धन्यवाद देते हुए कहा कि एक ही जगह इतनी सारी कंपनियों में नौकरी के सीधे इंटरव्यू का मौका मिलना हम लोगों के लिए बहुत बड़ा मौका था।
दो दिवसीय संस्कृति मेगा जॉब फेयर में पहले ही दिन उमड़ी विद्यार्थियों की भीड़
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा बहुप्रतीक्षित मेगा जाब फेयर के पहले ही दिन समय से पूर्व ही देश के दूर दराज क्षेत्रों से रोजगार पाने का सपना लिये विद्यार्थियों का आगमन होने लगा। संस्कृति विवि के प्लेसमेंट सेल की देखरेख में जॉब फेयर को मैनेज कर रही विद्यार्थियों की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ रोजगार पाने की आशा में आ रहे विद्यार्थियों को उनसे संबंधित विभाग में पहुंचाने में जुटी थी। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विवि प्रशासन ने सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को एक दिन पहले ही अंजाम दे दिया था। अपने आप में अभूतपूर्व यह वृहद रोजगार मेला अपनी सोच के अनुरूप विद्यार्थियों को उनके सपनों की उड़ान भरने में मील का पत्थर बनता नजर आ रहा है।
संस्कृति बिगेस्ट एवर मेगा जॉब फेयर को संचालित कर रही विद्यार्थियों की टीम ने बताया कि बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के द्वारा कराए गए रजिस्ट्रेशनों को देखकर हम लोगों को अनुमान था कि हमें एक बड़ी चुनौती का सामना करना है। ये चुनौती थी अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए हमारी टीम ने दर्जनों मीटिंग कीं। बारीक से बारीक परिस्थितियों को संभालने के लिए पहले से ही तैयारी कर ली। इसका हमें फायदा तब नजर आया जब विद्यार्थियों ने व्यवस्थाओं की सराहना की। जहां दिक्कत आती वहीं संस्कृति प्लेसमेंट सेल के अधिकारी हमें सलाह, सहयोग और निर्देश देने के लिए मौजूद थे। वे हमारे साथ तैयारियों में रात-दिन जुटे भी रहे। सुबह नौ बजे से शुरू होने वाले इस मेगा जाब फेयर में अपनी किस्मत अजमाने विद्यार्थी समय से पहले ही आना शुरू हो गए थे।
संस्कृति विवि के प्लेसमेंट सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जॉब फेयर में भाग लेने के लिए 31 जुलाई को शाम पांच बजे तक डेढ़ हजार से अधिक विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करा चुके थे। बताते चलें कि इस मेगा जॉब फेयर के माध्यम से संस्कृति विवि द्वारा देशभर के नौकरी से वंचित रह गए नौजवानों को रोजगार का एक बड़ा मौका दिया जा रहा है। इसके लिए विवि प्रशासन ने लगभग सभी प्लेटफार्म पर इस जाब फेयर की जानकारी प्रचारित की। इतना ही नहीं कालेजों में, इंस्टीट्यूट में और रोजगार कार्यालयों में भी इस जॉब फेयर की जानकारी साझा की है। संस्कृति विवि ने एक समग्र और सर्व कल्याण की भावना के तहत देशभर के सभी पासआउट विद्यार्थियों, जो अभी तक नौकरी पाने से वंचित रह गए हैं इस जॉब फेयर में आमंत्रित किया है। उद्योग विभाग के स्थानीय अधिकारियों द्वारा भी इस अवसर का लाभ उठाने में रुचि दिखाई है।