

वृंदावन। कान्हा माखन ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स द्वारा रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर विद्यार्थियों ने एक प्रेरणादायक एवं संस्कारपूर्ण पहल करते हुए जिले के प्रमुख गणमान्य व प्रशासनिक अधिकारियों को राखी बाँधकर अपने स्नेह, सम्मान और कृतज्ञता का भाव प्रकट किया। यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने वाला था, बल्कि सामाजिक एकता और मथुरा की जनता के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।
इस सांस्कृतिक आयोजन में ब्रज तीर्थ विकास परिषद् के वाईस चेयरमैन शैलजाकांत मिश्रा, पारस पार्थ विभाग प्रचारक आरएसएस, मांट क्षेत्र के विधायक राजेश चौधरी, एसएसपी ट्रैफिक मनोज कुमार यादव , कर्नल जी. एस. गिल (भारतीय सेना ) सिटी मजिस्ट्रेट, सीडीओ मनीष मीणा, होमगार्ड कमांडेंट डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह को हस्तनिर्मित रंग-बिरंगी राखियां बांधीं और उनके प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं।
छात्राओं ने राखी बांधते समय इन सम्मानित व्यक्तियों से मथुरा की जनता के कल्याण, शिक्षा, सुरक्षा, और समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयास करने का वचन लिया। इस अवसर पर सभी गणमान्य व्यक्तियों ने छात्राओं के इस भावनात्मक और सांस्कृतिक पहल की दिल से सराहना की। उन्होंने मथुरा के विकास, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, और सामाजिक उत्थान के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
इस अवसर पर कान्हा माखन ग्रुप ऑफ़ स्कूल ने विभिन्न शैक्षिक परिसरों में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और विद्यार्थियों द्वारा अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए राखी बनाने की कला को प्रस्तुत किया गया।
यह आयोजन न केवल रक्षाबंधन के पारंपरिक मूल्यों को जीवंत करने में सफल रहा, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी और नेतृत्व की भावना को भी प्रोत्साहित करता है।