-विधानसभा का भ्रमण करने लखनऊ गए परमेश्वरी देवी धानुका के छात्र


वृंदावन। परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र लखनऊ में विधानसभा भवन के शैक्षिक भ्रमण हेतु पहुंचे। यहां उन्होंने विधानसभा की कार्यवाही का अवलोकन किया। सदन की कार्यवाही देखने के बाद छात्रों के मन में उपजे अनेक सवालों का प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने समाधान किया।
इस शैक्षिक भ्रमण से छात्र पक्ष और विपक्ष के द्वारा सदन में की जाने वाली चर्चा और विभिन्न मुद्दों पर विधायकों और मंत्रियों द्वारा रखी गई बात को समझ सके।
कार्यवाही खत्म होने के बाद छात्र अपने मन में कई सवाल लेकर आये जिनका मथुरा के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने समाधान किया। मंत्री संदीप सिंह ने बच्चों की जिज्ञासाओं को शांत करते हुए उन्हें बताया कि सरकार प्रत्येक नागरिक की सोच, सवाल और सपनों को गंभीरता से न केवल सुनती है बल्कि उस पर काम काम भी किया जाता है।
छात्रों द्वारा परिषदीय विद्यालयों के पाठ्यक्रम एवं स्कूलों को समाहित करने को लेकर प्रश्न किये जाने पर मंत्री ने स्पष्ट किया कि पाठ्यक्रम तैयार करने का कार्य भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय का है, जहां विशेषज्ञ इस पर काम करते हैं। जर्जर स्कूल भवन और उनको समेकित करने के संदर्भ में बताया गया कि किसी भी स्कूल को बंद नहीं किया गया है। जर्जर भवनों को तोड़कर नए स्कूल बनाने की प्रक्रिया चल रही है।
इसी प्रकार एक छात्र द्वारा मुगल इतिहासकारों द्वारा लिखित इतिहास पढ़ने के साथ ही जिले के इतिहास को संयोजित करते हुए स्थानीय महान व्यक्तित्वों की जानकारी पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग रखी गई। इस पर मंत्री महोदय ने स्पष्ट किया कि सरकार जिलेवार इतिहास और व्यक्तित्व पर आधारित एक किताब तैयार कर रही है। इसे जल्द ही कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को पढ़ाया जाएगा। भविष्य में इसे पाठ्यक्रम में भी जोड़े जाने की योजना है।
यह संक्षिप्त शैक्षिक भ्रमण विद्यालय के मानविकी विभाग द्वारा प्रधानाचार्य विपिन कुमार शर्मा के निर्देश पर संयोजित किया गया। जिसमें मानविकी विभाग के आचार्य अभिषेक पांडे, कैलाश शर्मा, अमित चौधरी, अवधेश कुमार, राजेश चौधरी आदि मौजूद रहे।