Friday, September 12, 2025
HomeUncategorizedराजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के दो छात्रों का उच्च पैकेज पर चयनबहुराष्ट्रीय...

राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के दो छात्रों का उच्च पैकेज पर चयनबहुराष्ट्रीय कम्पनियों में मिले अवसर से दोनों छात्रों में खुशी


मथुरा। ब्रज क्षेत्र के प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के दो छात्रों ने अपनी बौद्धिक क्षमता तथा प्राध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन में उच्च पैकेज पर बड़ी सफलता हासिल की है। राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी मथुरा के एम.फॉर्मा फार्मास्यूटिक्स अंतिम वर्ष के छात्र श्याम उपाध्याय एवं नरेंद्र तोमर का चयन बहुराष्ट्रीय दवा कम्पनी अहमदाबाद स्थित जाइडस लाइफ साइंसेज गुजरात एवं बद्दी स्थित जाइडस लाइफ साइंसेज (हिमाचल प्रदेश) में हुआ है। बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में उच्च पैकेज पर मिले सेवा के अवसर से दोनों छात्र खुश हैं तथा इसका श्रेय संस्थान की उच्चस्तरीय शिक्षा प्रणाली तथा प्राध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन को दिया है।
संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) हिमांशु चोपड़ा ने बताया कि हाल ही में हुई प्लेसमेंट प्रक्रिया में राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के छात्रों ने न केवल हिस्सा बल्कि कम्पनी पदाधिकारियों को ग्रुप डिस्कशन, टेक्निकल असेसमेंट एवं साक्षात्कार में प्रभावित करते हुए शानदार सेवा का अवसर हासिल किया। प्रो. (डॉ.) चोपड़ा ने बताया कि एम.फॉर्मा फार्मास्यूटिक्स अंतिम वर्ष के छात्र नरेंद्र तोमर का चयन हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित जाइडस लाइफ साइंसेज में मैन्युफैक्चरिंग साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी विभाग में हुआ है जबकि श्याम उपाध्याय का चयन अहमदाबाद स्थित जाइडस लाइफ साइंस के फॉर्मूलेशन डेवलपमेंट विभाग में हुआ है।
प्रो. चोपड़ा का कहना है कि नरेंद्र तोमर और श्याम उपाध्याय ने अपनी एम.फॉर्मा (फार्मास्यूटिक्स) की पढ़ाई पूरी करने के बाद जाइडस लाइफ साइंसेज में अपनी पेशेवर यात्रा शुरू की है। जाइडस लाइफ साइंसेज भारत की प्रमुख फार्मास्यूटिकल कम्पनियों में से एक है, जो नवीन दवाओं और स्वास्थ्य देखभाल समाधानों के विकास में अग्रणी भूमिका निभाती है। निदेशक प्रो. (डॉ.) हिमांशु चोपड़ा ने कहा कि संस्थान की शैक्षिक गुणवत्ता बेहतर होने के कारण यहां अध्ययनरत छात्र राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में सहजता से सेवा का अवसर हासिल कर लेते हैं।
प्रो. चोपड़ा ने बताया कि कैम्पस प्लेसमेंट प्रक्रिया में छात्रों की शैक्षिक योग्यता, तकनीकी कौशल और व्यक्तिगत गुणों का मूल्यांकन किया जाता है। उन्होंने बताया कि एम.फॉर्मा (फार्मास्यूटिक्स) के स्नातकों के लिए फार्मास्यूटिकल उद्योग में विभिन्न करियर अवसर उपलब्ध हैं। वे अनुसंधान और विकास, गुणवत्ता नियंत्रण, नियामक मामलों और फार्मास्यूटिकल विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल और प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने दोनों छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डॉ. अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने कहा कि जाइडस लाइफ साइंसेज जैसी प्रमुख कम्पनियों में चयनित होना इन छात्रों की कड़ी मेहनत का प्रतिफल है। डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी 1999 से संचालित है। यहां का ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग छात्र-छात्राओं को बदलती शिक्षा प्रणाली के अनुरूप न केवल ढालता है बल्कि रोजगार विकल्पों के लिए हर समय तत्पर रहता है।
चित्र कैप्शनः संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) हिमांशु चोपड़ा और बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में चयनित श्याम उपाध्याय और नरेंद्र तोमर।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments