Tuesday, September 16, 2025
HomeUncategorizedराजीव इंटरनेशनल स्कूल के होनहार स्केटरों ने बिखेरा जलवालक्ष्य और वंशिका ने...

राजीव इंटरनेशनल स्कूल के होनहार स्केटरों ने बिखेरा जलवालक्ष्य और वंशिका ने गाजियाबाद में जीते तीन स्वर्ण पदकतीसरी ओपन जिला रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में जमाई धाक


मथुरा। साउथ एशियन फेडरेशन ऑफ ऑल स्पोर्ट्स से मान्यता प्राप्त रूलर गेम्स आर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया द्वारा गाजियाबाद के डीपीएसजी इंटरनेशनल स्कूल डासना में आयोजित तीसरी ओपन जिला रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के होनहार स्केटरों लक्ष्य और वंशिका ने तीन स्वर्ण पदक जीतकर अपनी धाक जमाई। प्रतियोगिता में लक्ष्य शर्मा ने गजब का कौशल दिखाते हुए जहां दो स्वर्ण पदक जीते वहीं वंशिका खंडेलवाल ने भी स्वर्णिम सफलता हासिल कर विद्यालय और मथुरा जनपद का गौरव बढ़ाया।
राजीव इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या प्रिया मदान ने बताया कि हाल ही में गाजियाबाद में हुई तीसरी ओपन जिला रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में लक्ष्य और वंशिका ने अपनी प्रतिभा और कौशल से तीन स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। आयोजकों ने दोनों विजेता विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।
प्राचार्या प्रिया मदान ने दोनों होनहारों की उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि खेल हो या शिक्षा जो मेहनत करेगा उसे सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह दोनों बच्चे खेल ही नहीं पढ़ाई-लिखाई में भी अव्वल है। वह बताती हैं कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल में इंडोर तथा आउटडोर खेलों की व्यवस्था है, यही वजह है कि यहां के छात्र-छात्राएं खेलों में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने लक्ष्य और वंशिका की प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि छात्र जीवन में शिक्षा के साथ ही खेलों का भी बहुत महत्व है। खेलों से सिर्फ तन ही नहीं बल्कि मन भी स्वस्थ रहता है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को सलाह दी कि उन्हें प्रतिदिन कुछ समय खेलों को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज खेलों में भी शानदार करियर बनाया जा सकता है।
राजीव इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने होनहार बच्चों लक्ष्य और वंशिका की शानदार सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि आज के समय में खेल के क्षेत्र में भी अपार सम्भावनाएं हैं। खेलों से हम अपना स्वास्थ्य ही नहीं करियर भी संवार सकते हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि खेल हमें अनुशासन के साथ ही सामाजिक सद्भाव भी सिखाते हैं। यही वजह है कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षा के साथ ही खेल गतिविधियों पर भी खूब ध्यान दिया जाता है। यह खुशी की बात है कि यहां के छात्र-छात्राएं खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्केटिंग बहुत धैर्य और संतुलन का खेल है। यह खुशी की बात है कि लक्ष्य और वंशिका ने एक साथ तीन गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय ही नहीं समूचे मथुरा जनपद का गौरव बढ़ाया है।
चित्र कैप्शनः गाजियाबाद में हुई तीसरी ओपन जिला रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले होनहार लक्ष्य और वंशिका।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments