

वृंदावन। हिंदी हमारी मातृभाषा है और यह सदैव से सब हर हिंदुस्तानी के हृदय में निवास करती है इसी भावना को ध्यान में रखते हुए मथुरा मार्ग स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल में हिंदी समर्पण सप्ताह’ कार्यक्रम का समापन हुआ। इसमें हिंदी प्रेमियों द्वारा कविता वाचन, हिंदी ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी, वाद -विवाद और नाटक जैसी विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर हिंदी के प्रति अपने भावों को प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर पद्मश्री मोहन स्वरूप भाटिया ने कहा कि हिंदी का सम्मान अपनी मां के सम्मान जैसा है, यह केवल भाषा ही नहीं बल्कि हमारे हृदय की स्पंदन व प्राण है और वृंदावन पब्लिक स्कूल ‘ ‘हिंदी हिंदू हिंदुस्तान ‘की भावना का संवाहक है।यह संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन में हिंदी भाषा के लिए इस तरह के कार्यक्रम द्वारा निरंतर प्रयासरत हैl विद्यालय के निदेशक शिक्षाविद डाॅ.ओम जी द्वारा मां सरस्वती के चित्रपट पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गईl हिन्दी विभाग से प्रियदर्शनी आचार्य ने स्वरचित छंद गाकर समस्त वातावरण को हिंदीमय कर दिया। साथ ही डॉ अनीता चौधरी ने स्वरचित मुक्तक सुनाकर सभी मंत्र मुग्ध कर दिया। मनोज सारथी ने रश्मिरथी के तृतीय शब्द कृष्ण दुर्योधन के संवाद को स्वर प्रदान किया इसके बाद आदित्य शर्मा द्वारा हिंदी को भावांजलि देते हुए ‘कविरा के देश में तुलसी के वेश में स्वर्णिम प्रभात करो रे कोई तो हिंदी की बात करो रे ‘गीत गाकर वर्तमान में हो रही हिंदी की उपेक्षा की ओर सबका ध्यान आकर्षित किया। योगदत्त शर्मा द्वारा एक सुंदर कविता देशभक्ति के भावों से भरपूर प्रस्तुत दी गई l मीरा के पद गाकर वंदना कौशिक द्वारा जी मैंने राम रतन धन पायो, वातावरण को भक्ति मय कर दिया गया। पूजा तिवारी ने अपनी व्यंगात्मक अभिनय प्रस्तुति से सबको हंसने के लिए विवश कर दिया। पार्वती शर्मा द्वारा संस्कृत गीत गाया तथा मुस्कान और शालू अनुपमा द्वारा भी हिंदी को भावांजलि दी गई।’ हिंदी समर्पण सप्ताह के समापन पर विद्यालय के निदेशक डॉ ओम जी ने कहा कि हिंदी केवल भाषा नहीं बल्कि हमारे भावों की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम हैl इसकी लावण्यता व मधुरता बनाए रखने के लिए हमें अधिक से अधिक हिंदी भाषा का प्रयोग करना चाहिए व इसका सम्मान करना चाहिए और इसे समृद्ध बनाने के लिए हर प्रयास करना चाहिए। संचालन में डॉ अनीता चौधरी, प्रियदर्शनी आचार्य, मनोज सारथी, आदित्य शर्मा, पार्वती शर्मा, मेघा शर्मा, शालू शर्मा, पूजा तिवारी वंदना आदि मौजूद रहे।