Friday, September 26, 2025
HomeUncategorizedजैंत थाने में 29 सितंबर को होगी 17 वाहनों की नीलामी

जैंत थाने में 29 सितंबर को होगी 17 वाहनों की नीलामी

चौमुहां। जैंत थाने में 29 सितंबर को एक नीलामी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न कानूनी मामलों के तहत जब्त किए गए 17 वाहन बेचे जाएंगे। यह नीलामी प्रक्रिया सुबह 10 बजे थाना परिसर में शुरू होगी, जहां इच्छुक खरीददार बोली लगाकर इन वाहनों को खरीद सकते हैं। थाना प्रभारी जैंत उमेश चंद्र त्रिपाठी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए एक विशेष समिति का गठन किया गया है। यह समिति नीलामी की पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेगी ताकि पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे।
ये वाहन लंबे समय से थाने में खड़े थे और अब कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन्हें सरकारी नियमों के अनुसार नीलाम किया जा रहा है। नीलामी से प्राप्त राशि को सरकारी खजाने में जमा किया जाएगा। जो भी लोग इन वाहनों को खरीदना चाहते हैं, वे 29 सितंबर को सुबह 10 बजे जैंत थाना परिसर में पहुंच कर नीलामी में भाग ले सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments