Tuesday, October 7, 2025
HomeUncategorizedके.डी. मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस-2025 सत्र का शुभारम्भ

के.डी. मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस-2025 सत्र का शुभारम्भ

पीड़ित मानवता की सेवा ही चिकित्सक का धर्मः डॉ. आर.के. अशोका
ओरिएंटेशन कार्यक्रम में मेडिकल छात्र-छात्राओं को दी अनुशासन की सीख
मथुरा। एक अच्छे चिकित्सक के रूप में समाज का कल्याण करने के लिए, चिकित्सकों को मरीजों के प्रति करुणा, निष्पक्षता और पेशेवर कौशल के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना चाहिए। वे स्वयं के कल्याण का ध्यान रखें, अपने साथी चिकित्सकों का सहयोग करें तथा स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सुनिश्चित करने का प्रयास करें। पीड़ित मानवता की सेवा ही चिकित्सक का धर्म होता है। यह बातें सोमवार को के.डी. मेडिकल कॉलेज के आडिटोरियम में आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम में डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने एमबीबीएस-2025 सत्र के नवागंतुक छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताईं।
ओरिएंटेशन प्रोग्राम का शुभारम्भ आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका, चिकित्सा निदेशक डॉ. राजेन्द्र कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गगन दीप सिंह, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गौरव सिंह, शिशु शल्य विशेषज्ञ डॉ. श्याम बिहारी शर्मा, विभागाध्यक्ष (महिला एवं प्रसूति रोग) डॉ. वी.पी. पांडेय, विभागाध्यक्ष मेडिसिन डॉ. मंजू पांडेय, विभागाध्यक्ष पैथालॉजी डॉ. प्रणीता सिंह, विभागाध्यक्ष सामुदायिक चिकित्सा डॉ. अमनजोत सिंह, रजिस्ट्रार विकास अग्रवाल तथा उप महाप्रबंधक मनोज गुप्ता द्वारा मां सरस्वती वंदना के बीच विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती तथा दादी मां कांती देवी के छायाचित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्राचार्य डॉ. अशोका ने अपने सम्बोधन में कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व है। अनुशासन में रहकर एक साधारण विद्यार्थी भी सफलता के शिखर पर पहुंच सकता है। उन्होंने अपने सम्बोधन में सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि यदि वह अपने बच्चे को कुशल चिकित्सक बनाने का सपना देखते हैं तो उनका यह दायित्व है कि उसकी हर गतिविधि पर नजर रखें। डॉ. अशोका ने नवागंतुक छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों को आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के सभी शैक्षिक संस्थानों के साथ ही के.डी. मेडिकल कॉलेज की उपलब्धियों तथा शैक्षिक और प्रयोगात्मक गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी।
डॉ. राजेन्द्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को बताया कि आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल को ब्रज क्षेत्र में उच्च शिक्षा का जनक माना जाता है। उनके प्रयासों को चेयरमैन के.डी. मेडिकल कॉलेज मनोज अग्रवाल पूरी शिद्दत से फलीभूत कर रहे हैं। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं की चिकित्सा की पढ़ाई के लिए के.डी. मेडिकल कॉलेज के चयन के लिए प्रशंसा की। डॉ. अग्रवाल ने विश्वास दिलाया कि यहां हर बच्चे को संस्कार, शिक्षा और बेहतर करियर मिलेगा। चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने नवागंतुक छात्र-छात्राओं से पूरे मनोयोग से शिक्षण-प्रशिक्षण हासिल कर अपने सपनों को साकार करने का आह्वान किया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण अग्रवाल ने कहा कि के.डी. मेडिकल कॉलेज सिर्फ शिक्षा का संस्थान ही नहीं बल्कि एक परिवार है जिसमें प्रत्येक बच्चे को शिक्षा और संस्कार दोनों प्रदान किए जाते हैं। यहां प्राध्यापकों द्वारा प्रत्येक छात्र एवं छात्रा का सही मार्गदर्शन करने के साथ उनमें नैतिक एवं भावनात्मक बदलाव लाने के भी प्रयास किए जाते हैं। श्री अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि अनुशासन में रहकर सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दें। उप महाप्रबंधक मनोज गुप्ता ने कहा कि के.डी. मेडिकल कॉलेज में प्रत्येक विद्यार्थी को पारिवारिक माहौल मिलता है। श्री गुप्ता ने अभिभावकों और छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेण्टर को अपना परिवार समझें। संस्थान में किसी भी छात्र-छात्रा को कोई परेशानी नहीं होगी।
उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गौरव सिंह ने बताया कि के.डी. मेडिकल कॉलेज उत्तर प्रदेश के निजी चिकित्सा संस्थानों ही नहीं शासकीय चिकित्सा संस्थानों में भी श्रेष्ठतम है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को अनुशासन और चिकित्सकीय नैतिकता की शपथ दिलाई गई। ओरिएंटेशन प्रोग्राम में सभी विभागाध्यक्षों ने अभिभावकों और नवागंतुक छात्र-छात्राओं को अपने-अपने विभागों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अभि भूषण मिश्रा ने नवागंतुक छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें कुशल चिकित्सक बनने की शुभकामनाएं दीं। आभार डॉ. प्रणीता सिंह ने माना।
चित्र कैप्शनः ओरिएंटेशन प्रोग्राम का दीप प्रज्वलित करते डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण अग्रवाल दूसरे चित्र में मंचासीन अतिथि और उपस्थित अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments