

वृंदावन। प्रतिभा व कौशल को मंच मिलता है तो वह और निखरती है तथा सबके दिलों में छाप छोड़ती है। इसी भावना से ओत-प्रोत होकर वृंदावन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पैनकेक सिलाट चैंपियनशिप में श्रेष्ठतम जीत हासिल कर परचम लहराया।
मथुरा स्थित गणेशरा स्टेडियम में पेनकेक सिलाट चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें गांडा, तांडिंग, रेगू और सोलो फाइटिंग शामिल थीं। प्रतियोगिता में विभिन्न शहरों से आए स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । जिसमें मथुरा मार्ग स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल के भाविका, देव शर्मा, उदित, नवीन ने स्वर्ण पदक धीरज, मुकुंद, अजम , रेवांश, गौरव, कार्तिक, अथर्व ने रजत पदक तथा चारु, दिव्यांशु, खगेश, हार्दिक ने कास्य पदक व तृतीय पुरस्कार जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। साथ ही इन बच्चों का आगामी राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है। यह विद्यालय के लिए बहुत ही गर्व का विषय है। बच्चों ने विद्यालय की शारीरिक शिक्षा विभाग की शिक्षिका भारती राजपूत के निर्देशन में यह जीत हासिल की। इस मौके पर विद्यालय निदेशक डॉ.ओम जी ने छात्रों व खेल शिक्षिका की भूरि-भूरि प्रशंसा की व शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि वीपीएस सदैव छात्रों के चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर रहता है और यह उपलब्धि इसी भावना का प्रमाण है। इस मौके पर प्रधानाचार्य कृति शर्मा ने बच्चों को बधाई दी और भविष्य की आगामी सफलता हेतु अनुशासन व कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी।

