Saturday, December 6, 2025
HomeUncategorizedके.डी. मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने फहराया अपनी मेधा का परचम

के.डी. मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने फहराया अपनी मेधा का परचम


एमबीबीएस 2023 की सेकेंड प्रोफेशनल परीक्षा में शत-प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण
35 छात्र-छात्राओं ने पैथोलॉजी, फार्माकोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी में हासिल की विशेष योग्यता
मथुरा। के.डी. मेडिकल कॉलेज मथुरा ने मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एमबीबीएस 2023 सत्र के छात्र-छात्राओं ने अटल बिहारी बाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ द्वारा आयोजित सेकेंड प्रोफेशनल परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता हासिल कर अपनी मेधा का परचम फहराया है। एमबीबीएस परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता हासिल करने वाले 35 छात्र-छात्राओं ने पैथोलॉजी, फार्माकोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी में विशेष योग्यता हासिल कर ब्रज क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।
एमबीबीएस छात्र-छात्राओं की इस शानदार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए के.डी. मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन मनोज अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गगन दीप सिंह और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण अग्रवाल ने इसे बड़ी उपलब्धि मानते हुए सभी विभागाध्यक्षों और प्राध्यापकों को हार्दिक बधाई दी तथा सफलता के इस क्रम को निरंतर बनाए रखने का आह्वान किया। प्राध्यापकों तथा छात्र-छात्राओं की इस सफलता पर कॉलेज प्रबंधन द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
सम्मान समारोह में सभी विभागाध्यक्षों ने जहां केक काटकर खुशी का इजहार किया वहीं प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गगन दीप सिंह और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण अग्रवाल ने विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी डॉ. परिणीता सिंह, विभागाध्यक्ष फार्माकोलॉजी डॉ. आशुतोष सिंह तथा विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी डॉ. वरुणा गुप्ता का पुष्प-गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। प्राचार्य डॉ. अशोका ने प्राध्यापकों की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सफलता छात्र-छात्राओं की लगन और मेहनत के साथ ही आप लोगों के कुशल मार्गदर्शन से ही मिली है। उन्होंने बताया कि एमबीबीएस 2023 सत्र के छात्र-छात्राओं ने प्रथम प्रोफेशनल परीक्षा में भी शत-प्रतिशत सफलता हासिल की थी।
डॉ. अशोका ने कहा कि एक दशक में ही प्रदेश के शीर्ष मेडिकल कॉलेजों में के.डी. मेडिकल कॉलेज का शुमार होना हम सबके लिए गौरव की बात है। डॉ. अशोका ने कहा कि के.डी. मेडिकल कॉलेज का परीक्षा परिणाम जहां शत-प्रतिशत रहा वहीं पैथोलॉजी में 13, फार्माकोलॉजी में 17 तथा माइक्रोबायोलॉजी में पांच छात्र-छात्राओं ने विशेष योग्यता हासिल कर इस खुशी में चार चांद लगा दिए। यशी अग्रवाल ने पैथोलॉजी में 82.67 प्रतिशत, जतिन अग्रवाल ने फार्माकोलॉजी में 81 प्रतिशत तथा राजीव सिंह ने माइक्रोबायोलॉजी में 79.33 प्रतिशत अंकों के साथ अंकतालिका में सर्वोच्च स्थान हासिल किया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण अग्रवाल ने सभी प्राध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज के चेयरमैन मनोज अग्रवाल चाहते हैं कि प्रत्येक छात्र-छात्रा को क्वालिटी की शिक्षा मिले। के.डी. मेडिकल कॉलेज से छात्र-छात्राएं सिर्फ डिग्री लेकर नहीं बल्कि एक कुशल चिकित्सक बनकर निकलें। श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक सफलता खुशी देती है लेकिन हमें निरंतर कुछ नया करने की कोशिश करनी चाहिए। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गगन दीप सिंह ने कहा कि मेडिकल शिक्षा पास करना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी एक अच्छा चिकित्सक बनना भी है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं शिक्षा को बोझ न समझें बल्कि कक्षा में नियमित जाएं तथा प्राध्यापकों के बताए रास्ते पर चलकर अपने सपनों को साकार करें। सम्मान समारोह में सभी विभागाध्यक्षों ने छात्र-छात्राओं की सफलता पर अपने-अपने अनुभव साझा किए।
चित्र कैप्शनः केक काटते हुए विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी डॉ. परिणीता सिंह साथ में हैं प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका, और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण अग्रवाल। दूसरे चित्र में प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गगन दीप सिंह के साथ प्राध्यापकगण।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments