Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorizedसम्यक सिकरवार की पारी से अंतिम गेंद पर जीती बुमराह स्विंगर्स

सम्यक सिकरवार की पारी से अंतिम गेंद पर जीती बुमराह स्विंगर्स



‎क्रिकेट अकादमी फॉर एक्सीलेंस द्वारा आज सी पी क्रिकेट स्टेडियम पर यश चौधरी मेमोरियल अंडर 12 इंटर अकादमी विंटरस कप का दूसरा मैच तेंदुलकर मास्टर और बुमराह स्विंगर्स के मध्य खेला गया, जिसमे तेंदुलकर मास्टर के कप्तान शिवांग शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 30 ओवरो में 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए, जिसमे हर्षित यादव ने शानदार 47 रन, एहसान खान नाबाद 26 रन, सजल गुप्ता नाबाद 21 रन और ध्रुव द्विवेदी ने नाबाद 15 रन बनाए, बुमराह स्विंगर्स के हार्दिक राजपूत ने 2 विकेट, देव उपाध्याय और सचिन कुंतल ने 1-1 विकेट लिया, जवाब में पीछा करते हुए बुमराह स्विंगर्स ने अंतिम गेंद पर 4 रन बना कर मैच को 2 विकेट से जीत लिया और 30 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए, जिसमे सम्यक सिकरवार ने नाबाद 50 रन, कप्तान देव उपाध्याय 26 रन और जितेंद्र बघेल ने नाबाद 24 रन बना कर जीत में अपना कीमती योगदान दिया| तेंदुलकर मास्टर  की तरफ़ से युगल चौधरी और लव सैनी ने 2-2 विकेट और ध्रुव द्विवेदी ने 1 विकेट लिया, प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब शानदार बल्लेबाजी करने वाले सम्यक सिकरवार को दिया गया, मैच में अम्पायरिग समीर खान और अतुल तिवारी ने की|इस दौरान रामकुमार चौधरी, हेमंत उपाध्याय, मनोज बघेल, आकाश सोलंकी, अनिल कुमार आचार्य, दीप सोलंकी, कैलाश सोलंकी, नीरज कुमार जगदीश अग्रवाल उपस्थित रहे|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments