
चयनित विद्यार्थियों को मिला उच्चतम नौ लाख रुपये सालाना पैकेज
मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, मथुरा ने शैक्षणिक सत्र के दौरान एक बार फिर अपनी सशक्त प्लेसमेंट संस्कृति और उद्योग–उन्मुख शिक्षा प्रणाली का प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। संस्थान के विभिन्न पाठ्यक्रमों से जुड़े विद्यार्थियों का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में सफल प्लेसमेंट हुआ है, जिसमें उच्चतम पैकेज नौ लाख रुपये प्रतिवर्ष है। यह उपलब्धि संस्थान के विद्यार्थियों की मेहनत, कौशल और समर्पण के साथ-साथ अकादमिक गुणवत्ता और प्रभावी ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट व्यवस्था का परिणाम है।
संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग प्रमुख डॉ. विकास जैन ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में चयनित विद्यार्थियों में अभिषेक, अमीषा शर्मा, देवांशी द्विवेदी, लोकेन्द्र वर्मा, मोहम्मद मोनिश, साजन खान, शिवांग वर्मा, सुभाष चौधरी, नीतू, अनुपम चतुर्वेदी, आशीष सिंह, लवली कुशवाह, लवली शर्मा, माधव माहेश्वरी, राघव गुप्ता, शिवम, वरुण सोलंकी, योगेश कुमार, नीरज सोनी, हर्ष राजपूत, संदीप कुमार, पंकज कुमार, तमन्ना खान, अंशुल शर्मा, हरेंद्र सिंह, गौरव सोलंकी, गुंजन गुप्ता, राधिका शर्मा, सिमरन, पूनम सिंह, सुनील कुमार, यशिका, मुस्कान अग्रवाल, काजल गौतम, मयंक बंसल, रजनी गोस्वामी, साक्षी ठाकुर, सत्यव्रत शुक्ला, आदित्य अग्रवाल, आर्यन अग्रवाल, अपूर्वा अग्रवाल, नकुल कुलश्रेष्ठ, सृष्टि अवस्थी, अनामिका पांडेय, आस्था पांडेय, ऋतिक अढरोजिया, आरती, ज्योति शर्मा, केशव बंसल, मान्या चतुर्वेदी, नंदिनी शर्मा, रिद्धि शर्मा, सौरव कुमार एवं शिवांगी अग्रवाल शामिल हैं।
डॉ. जैन ने बताया कि छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि के पीछे संस्थान द्वारा प्रारम्भ से ही करियर–उन्मुख प्रशिक्षण प्रदान करना, नियमित इंडस्ट्री इंटरेक्शन, गेस्ट लेक्चर, मॉक इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन, एप्टीट्यूड ट्रेनिंग, सॉफ्ट स्किल्स डेवलपमेंट और लाइव प्रोजेक्ट्स के माध्यम से कॉर्पोरेट जगत के लिए तैयार किया जाना है। डॉ. जैन ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सामूहिक सफलता संस्थान की निरंतर मेहनत और विद्यार्थियों के अनुशासन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि राजीव एकेडमी का लक्ष्य केवल प्लेसमेंट दिलाना नहीं बल्कि विद्यार्थियों को दीर्घकालिक करियर के लिए सक्षम बनाना है। उच्चतम नौ लाख रुपये का पैकेज यह दर्शाता है कि हमारे विद्यार्थी न केवल तकनीकी और प्रबंधकीय रूप से मजबूत हैं बल्कि उनमें नेतृत्व क्षमता और प्रोफेशनल दृष्टिकोण भी विकसित हुआ है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल और निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि राजीव एकेडमी निरंतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन और नवाचार पर आधारित शिक्षण वातावरण प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर विद्यार्थियों का सफल प्लेसमेंट इस बात का प्रमाण है कि संस्थान उद्योग की बदलती आवश्यकताओं के अनुरूप अपने पाठ्यक्रम और प्रशिक्षण पद्धतियों को लगातार अपडेट कर रहा है। यह उपलब्धि पूरे संस्थान परिवार के लिए गर्व का विषय है।
संस्थान के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने कहा कि राजीव एकेडमी भविष्य में भी देश की अग्रणी कम्पनियों के साथ अपने सहयोग को सशक्त करेगी ताकि विद्यार्थियों को और अधिक बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जा सकें। डॉ. भदौरिया ने कहा कि यह प्लेसमेंट उपलब्धि स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट विद्यार्थियों को शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ व्यावहारिक और उद्योग–उन्मुख शिक्षा प्रदान करने के अपने संकल्प पर निरंतर अग्रसर है।
चित्र कैप्शनः विभिन्न राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कम्पनियों में उच्च पैकेज पर चयनित राजीव एकेडमी के विद्यार्थी।

