Saturday, December 27, 2025
HomeUncategorizedहनुमान प्रसाद धानुका विद्यालय में वीर बाल दिवस पर हुआ भव्य आयोजन

हनुमान प्रसाद धानुका विद्यालय में वीर बाल दिवस पर हुआ भव्य आयोजन

साहिबजादों के बलिदान को किया गया नमन

वृंदावन। हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में वीर बाल दिवस पर एक प्रेरणादायक एवं भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सिख इतिहास के अमर शहीद साहिबजादा जोरावर सिंह एवं साहिबजादा फतेह सिंह के अद्वितीय साहस, धर्मनिष्ठा और बलिदान को स्मरण कर विद्यार्थियों में देशभक्ति, नैतिक मूल्यों एवं वीरता की भावना का संचार करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं वंदना से किया गया। विद्यार्थियों द्वारा वीर साहिबजादों के जीवन एवं बलिदान पर आधारित भाषण, कविता पाठ, चित्रकला प्रतियोगिता, खेल एवं उनके बलिदान पर चलचित्र प्रस्तुति दिखाई गई जिसने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ अंजू सूद ने कहा कि वीर बाल दिवस हमें यह सिखाता है कि देश, धर्म और सत्य के लिए आयु कभी बाथा नहीं बनती। साहिबजादों का बलिदान आज भी प्रत्येक भारतीय को साहस और आत्मसम्मान के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को वीरता, त्याग और राष्ट्रप्रेम के महत्व से अवगत कराया गया। शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बच्चों को साहसिक एवं नैतिक जीवन मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति से पद्मनाभ गोस्वामी, रेखा माहेश्वरी, विश्वनाथ गुप्ता, कमल खण्डेलवाल, भरत शर्मा, उमेश शर्मा आदि ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments