


चौमुहां। अवैध कॉलोनाइजर्स के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने छटीकरा वृन्दावन रोड पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। प्राधिकरण की टीम ने करीब 12,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी और सड़कों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।
सत्येंद्र, मुनेंद्र और त्रिवेणी देवी द्वारा बिना अनुमति के भू-विभाजन कर सड़क निर्माण किया जा रहा था। प्राधिकरण ने सुनवाई करते हुए 9 जुलाई 2025 को ही ध्वस्तीकरण के आदेश पारित कर दिए थे। निर्धारित समय सीमा के भीतर निर्माणकर्ताओं द्वारा स्वयं अवैध निर्माण नहीं हटाया गया, जिसके बाद प्राधिकरण ने बलपूर्वक कार्रवाई का निर्णय लिया। प्राधिकरण की उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार और सचिव के नेतृत्व में ‘प्राधिकरण प्रवर्तन दल’ मौके पर पहुँचा। टीम ने भारी मशीनों की मदद से अवैध रूप से डाली गई सड़कों और अन्य निर्माणों को जमींदोज कर दिया।
विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों का जाल बिछाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उपाध्यक्ष लक्ष्मी एन के निर्देशानुसार, भविष्य में भी ऐसी अवैध प्लाटिंग और निर्माणों के विरुद्ध निरंतर ध्वस्तीकरण अभियान जारी रहेगा।

