Sunday, January 18, 2026
HomeUncategorizedमोहिनी कृष्ण दासी के भजनों से गूंज उठा सुदामा कुटी शताब्दी समारोह...

मोहिनी कृष्ण दासी के भजनों से गूंज उठा सुदामा कुटी शताब्दी समारोह कुंभ मेला स्थल पर सुदामा कुटी के समारोह में देश भर से आये संतों के मध्य भजन अविस्मरणीय संध्या

मोहिनी कृष्ण दासी के भजनों से गूंज उठा सुदामा कुटी शताब्दी समारोह कुंभ मेला स्थल पर सुदामा कुटी के समारोह में देश भर से आये संतों के मध्य भजन अविस्मरणीय संध्या

वृंदावन। सुदामा कुटी के संस्थापक संत सुदामा दास महाराज के वृंदावन आगमन के एक शतक पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कुंभ मेला क्षेत्र में चल रहे शताब्दी महोत्सव में वृंदावन की सुप्रसिद्ध भजन गायिका मोहिनी कृष्ण दासी की भजन संध्या हुई।
यहां धार्मिक अनुष्ठानों के बीच नौवें दिन संत सम्मेलन के उपरांत सायं काल भजन संध्या दो घंटे चली। मोहिनी कृष्ण दासी ने अपने साथी भजन गायक शिवम के साथ राधा-कृष्ण के श्रृंगार व प्रेम के भजन प्रस्तुत किए। गाये भजनों में गोविंद चले आऔ, बिहारी जी में दिल खो गया और जगत प्रीति मत कारियो आदि सुनकर बडे पंडाल में उपस्थित संत और भक्तगण झूम उठे और नृत्य करने लगे। मोहिनी कृष्ण दासी के साथ भजनों में साथी गायक शिवम ने साथ निभाया।
गौरतलब कि देशभर से संत-महंत संत सुदामा दास की शताब्दी समारोह में पधारे हैं। वे भजन संध्या में मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments