
मथुरा। मोदी नगर से आए अनुराग वत्स वृंदावन में अपने बेटे सौम्य वत्स को तलाश रहे हैं। सौम्य के लिए वे वृंदावन की गली-गली भटक रहे हैं लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चला। सौम्य की मां ऋतु का रो-रोकर बुरा हाल है। न खाना अच्छा लग रहा है न सोना। वे बस चाहते हैं कि उनके युवा पुत्र का किसी तरह से पता लग जाए।
सौम्य के पिता अनुराग वत्स ने बताया कि मोदी नगर निवासी 20 वर्षीय सौम्य वत्स जो आरकेजीआईटीएम कालेज में पढ़ता है 15 जनवरी को घर से खाना खाकर कालेज जाना के लिए निकला था। कालेज जाने के बाद से वह घर नहीं लौटा। जब देर हो गई तो घर वालों ने दोस्तों से पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं लगा। रातभर इंतजार के बाद सभी की सलाह पर मोदीनगर (गाजियाबाद) पुलिस को सूचना दर्ज करा दी। पिता अनुराग वत्स ने बताया सौम्य घर से हरी जाकेट और नीली जींस पहनकर निकला था। सौम्य के घर पर नहीं लौटने पर सौम्य के बड़े भाई विभव ने पुलिस को सूचना दर्ज करायी है। अनुराग ने बताया कि जैसे ही पता चला कि वह वृंदावन में पहुंच गया है वैसे ही वे वृंदावन आ गए। चार दिन से वे बिना कुछ खाए पिए सौम्य की तलाश कर रहे हैं। किसी से कुछ मदद नहीं मिल रही। बहुत परेशान हैं। घर का हर सदस्य बेहद चिंतित है, सौम्य की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता अनुराग ने बताया कि सौम्य मोदी नगर के आरकेजीआईटीएम कालेज में पढ़ता है।

