Friday, April 19, 2024
HomeUncategorizedब्राजील में एक दिन में मिले रिकॉर्ड 54 हजार कोरोना के नए...

ब्राजील में एक दिन में मिले रिकॉर्ड 54 हजार कोरोना के नए मामले, कोरोना के खिलाफ जंग हार रहा है अमेरिका, 23 लाख से अधिक मामले,1लाख 22 हज़ार लोगो की मौत

 

साओ पाउलो, एजेंसियां। दुनिया में कोरोना महामारी से अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित ब्राजील में इस खतरनाक वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इस लैटिन अमेरिकी देश में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 54 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। अभी तक किसी भी देश में एक दिन में इतने मामले नहीं मिले। इन नए मामलों को लेकर संक्रमित लोगों की कुल संख्या दस लाख के पार पहुंच गई है।
कोरोना से अब तक करीब 50 हजार पीड़ित दम तोड़ चुके हैं। जबकि विश्व में सबसे ज्यादा संक्रमित अमेरिका में हैं। यहां करीब 23 लाख संक्रमित पाए गए और एक लाख 21 हजार की जान गई है। अमेरिका के पड़ोसी मेक्सिको में भी हालात सुधर नहीं रहे हैं। इस उत्तर अमेरिकी देश में बड़ी संख्या में नए मामले मिलने और मौतों का सिलसिला जारी रहने के चलते पाबंदियों में ढील देने के अगले चरण की योजना टाल दी गई है
।ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि देश में बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 54 हजार 771 नए मामलों की पुष्टि हुई। इससे संक्रमित लोगों की कुल तादात बढ़कर दस लाख 32 हजार 913 हो गई है। इस अवधि में 1,206 पीड़ितों की मौत से मरने वालों का आंकड़ा 49 हजार 90 हो गया। कई आलोचकों का कहना है कि देश राष्ट्रपति जेर बोल्सनारो की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहा है। क्योंकि वह महामारी को अब भी महत्व नहीं दे रहे। जबकि कई विशेषज्ञों का मानना है कि संक्रमित लोगों का आंकड़ा बहुत ज्यादा हो सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments