Monday, January 12, 2026
Home Blog Page 165

सोमवार को श्रीराम के जयघोष से गूंजेंगे आर.के. ग्रुप के शैक्षिक संस्थान

  • के.डी. मेडिकल कॉलेज में 108 सुन्दरकाण्ड पाठ के बाद होगा विशाल भण्डारा

मथुरा। अयोध्या धाम में 22 जनवरी को श्रीरामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर हर तरफ भक्तिभाव और उल्लास का माहौल है। दुनिया भर के मंदिरों में जहां सोमवार को विशेष उत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं वहीं ब्रज मण्डल में शिक्षा का मंदिर बने आर.के. ग्रुप के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में भी सोमवार को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर भक्तिभाव की बयार बहेगी। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के श्रीअखिलेश्वर महादेव मंदिर में सुबह पूजा-अर्चना के बाद 108 सुन्दरकाण्ड पाठ होंगे तथा आरती के बाद विशाल भण्डारे में श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे।
इस पावन अवसर पर आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल का कहना है कि भगवान श्रीराम को सत्य, भगवान श्रीकृष्ण को प्रेम तथा शिवजी को दया और करुणा के रूप में सनातन समय से पूजा जा रहा है। प्रभु श्रीराम भगवान विष्णु के अवतार हैं लेकिन इनके त्रिगुण ब्रह्मा, विष्णु, महेश जो एक ही शक्ति के तीन रूप हैं, एक पारलौकिक शक्ति का आभास दिलाते हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का लम्बे समय से प्रतीक्षित सपना सच होना हर देशवासी के लिए अविस्मणीय पल है। श्रीराम मंदिर सनातन धर्म की शाश्वत प्रकृति का प्रतीक है। लगभग साढ़े पांच सौ वर्षों के बाद श्रीरामलला फिर से यथोचित मंदिर में विराजमान होंगे, इससे बड़ी खुशी भला और क्या हो सकती है।
डॉ. अग्रवाल ने आर.के. ग्रुप के सभी शैक्षिक संस्थान प्रमुखों से इस पावन उत्सव को अविस्मरणीय तरीके से मनाने का आह्वान किया है। प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने इस पावन अवसर पर कहा कि श्रीराम परमात्मा के अवतारों में एक ऐसा अवतार हैं, जिन्होंने मर्यादा की शक्ति को कर्तव्य की धार पर सर्वोपरि बना दिया। अनगिनत कष्टों को भोगते हुए, वियोग के कष्टों में रहकर भी अपने चहुंओर सुख का प्रकाश जो फैलाए वही श्रीराम हैं। श्री अग्रवाल कहते हैं कि श्रीराम नाम की महिमा का व्याख्यान तो स्वयं त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु, महेश भी नहीं कर सके। श्रीराम नाम की शक्ति तो अनंत है जिसकी कोई सीमा नहीं हो सकती।
सोमवार को के.डी. मेडिकल कॉलेज स्थित श्रीअखिलेश्वर महादेव मंदिर का नौवां प्रतिष्ठापन दिवस भी है। यहां सुबह से ही आचार्यों द्वारा पूजा-पाठ के बाद 108 सुन्दरकाण्ड पाठ किए जाएंगे। 108 सुन्दरकाण्ड पाठ के समापन बाद आरती होगी, उसके बाद विशाल भण्डारे में श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे। शाम को कॉलेज परिसर दीपावली की तरह जगमगाएगा तथा श्रीराम के कृतित्व और व्यक्तित्व को लेकर कार्यक्रम होंगे। 22 जनवरी को के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल, राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी, राजीव एकेडमी फॉर मैनेजमेंट में भी दिन में पूजा-पाठ तो रात को दीपावली जैसा उत्सव मनाने की तैयारियां की गई हैं।

फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल

  • हेरिटेज पब्लिक स्कूल की फेयरवेल पार्टी हुई आयोजित
  • छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर समा बांधा

वृन्दावन। हेरिटेज पब्लिक स्कूल के ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों द्वारा बारहवीं कक्षा के छात्रों को आगरा के पाँच सितारा होटल रेडिसन ब्लू में फेयरवेल पार्टी दी। इस दौरान कक्षा बारहवीं और ग्यारहवीं के छात्रों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और खट्टी-मीठी यादों को शेयर किया।
इस पूरे धमाल में बारहवीं के छात्रों के चेहरे पर ख़ुशी तो दिखी लेकिन स्कूल से विदाई का दर्द वो छुपा नहीं सके।वृन्दावन के रमणरेती स्थित हेरिटेज पब्लिक स्कूल में गुरुवार को छात्रों ने जमकर धमाल मचाया। इस दौरान स्कूल के अध्यापकों के साथ विद्यालय की प्रधानाचार्य शालिनी शर्मा भी मौजूद रहीं।
फेयरवेल पार्टी के दौरान रैम्प पर कैटवाक, डांस, स्पीच और अपनी अदाओं के जादू से छात्रों ने सबका खूब मनोरंजन किया।
बारहवीं के छात्रों ने इस दौरान अपने हर विषय के अध्यापकों को भी याद किया। इस दौरान कई छात्रों ने मंच से अपने उस अनुभव को भी शेयर किया जो पढ़ने के दौरान इस स्कूल से उन्होंने ग्रहण किया था। रैम्प पर कैटवॉक देख सबने खूब धमाल मचाया। छात्रों के मनोरंजन के लिए कई सवाल भी पूछे गए। सही जवाब देने पर उनको पुरस्कृत भी किया गया। विद्यालय के चेयरमेन नामदेव शर्मा ने छात्रों को उज्जवल भविष्यकी शुभकामनाएँ दीं।

राजीव एकेडमी के तीन छात्रों का लर्निंग रूट कम्पनी में उच्च पैकेज पर चयन

  • छात्रों ने सफलता का श्रेय उच्चस्तरीय पठन पाठन व्यवस्था को दिया

मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के तीन छात्रों को डिजिटल प्लेटफार्म कम्पनी लर्निंग रूट ने उच्च पैकेज पर जॉब हेतु चयनित किया है। चयनित छात्रों में बीबीए के कपिल कुमार, सारांश शर्मा तथा बीई.कॉम के तनिष्क सोनी शामिल हैं। इन छात्रों ने अपने चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसका श्रेय संस्थान की उच्चस्तरीय पठन पाठन व्यवस्था तथा साल भर कराई जाने वाली प्लेसमेंट तैयारियों को दिया है।
ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विगत दिवस लर्निंग रूट कम्पनी पदाधिकारियों की कैम्पस प्लेसमेंट प्रक्रिया में राजीव एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। चयन प्रक्रिया में श्रेष्ठता दिखाते हुए बीबीए के कपिल कुमार, सारांश शर्मा तथा बीई.कॉम के तनिष्क सोनी फाइनल राउंड तक पहुंचे। उसके बाद कम्पनी पदाधिकारियों ने तीनों छात्रों का साक्षात्कार लेने के बाद उन्हें पांच लाख सत्तर हजार रुपये वार्षिक के पैकेज पर सेवा का अवसर प्रदान किया।
चयन प्रक्रिया शुरू करने से पहले पदाधिकारियों ने लर्निंग रूट कम्पनी के कामकाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पदाधिकारियों ने बताया कि लर्निंग रूट कम्पनी की स्थापना 2016 में हुई है। यह कम्पनी प्रो एक्टिव टीम, आरओआई, वैल्यू कस्टमर, डाइवर्सिफाइड, इम्प्लाइज, ओपन फॉर फेसबुक, कस्टमर सेंट्रिक, डिस्टेंस लर्निंग, एज्यूकेशन कन्सल्टेंट और करिअर काउंसलिंग आदि क्षेत्रों में अपनी सेवाओं के लिए जानी जाती है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा पूरी करने से पहले ही लर्निंग रूट कम्पनी का अच्छे पैकेज पर जॉब आफर करना सौभाग्य की बात है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि डिजिटल बेस कम्पनी में जो अवसर मिला है, उसका अपनी कुशाग्रबुद्धि से लाभ उठाएं तथा अपने माता-पिता की उम्मीदों को पूरा करें। उन्होंने कहा कि जॉब के साथ-साथ जो अनुभव मिलेगा वह करिअर उन्नयन की दिशा में बहुत काम आएगा।
संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने तीनों छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि राजीव एकेडमी अपनी शिक्षा प्रणाली को बदलते समय के साथ निरंतर अपग्रेड कर रही है, यही वजह है कि यहां के छात्र-छात्राएं शिक्षा पूरी करने से पहले ही राष्ट्रीय-बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में सेवा का अवसर हासिल कर अपने सपने साकार कर रहे हैं।

संस्कृति विवि में अध्ययन और शोध करेंगे विदेशी विद्यार्थी

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय शिक्षण संस्थानों के लिए भी जिज्ञासा का केंद्र बन रहा है। हाल ही में विभिन्न देशों के शिक्षण संस्थानों के साथ शुरू हुए विद्यार्थी विनियमय कार्यक्रमों के तहत विएतनाम और श्रीलंका के उच्च शिक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थी अध्ययन और शोध के लिए आए हैं।
संस्कृति विश्वविद्यालय की सीईओ श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्कृति विवि में विएतनाम से थि किम थौंग डिन्ह और ग्वेन हा ट्रैंग छात्राएं और श्रीलंका से नेथमा रनवीरा अध्ययन और शोध के लिए आई हैं। ये छात्राएं यहां तीन महीने रहकर अपने विषयों के अलावा भारतीय संस्कृति, भाषा और कला के बारे में भी अध्ययन करेंगी। विएतनाम से आई छात्राओं के अध्ययन का विषय विशेष रूप से आर्थिक प्रबंधन और विश्लेषण से जुड़ा है। इसी प्रकार श्रीलंका से आई छात्रा के अध्ययन का विषय जीवविज्ञान(बायोलाजी) से संबंधित है। श्रीमती शर्मा ने बताया कि संस्कृति विवि के ये विद्यार्थी विनिमय के कार्यक्रम कई देशों की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के साथ हुए एमओयू पर आधारित हैं। हम चाहते हैं कि विदेशी विद्यार्थी यहां आएं और यहां आकर अपने विषय के अतंर्गत शोध करने के साथ-साथ भारत को व भारत की संस्कृति को भी जानें। इसी तरह हमारे यहां के विद्यार्थी विदेशों में जाकर वहां की शिक्षा और शोध के विषय में ज्ञान वृद्धि करें ताकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच कर वे किसी जानकारी से वंचित न रहें।
विदेशी विद्यार्थियों के आगमन पर विवि प्रशासन की ओर से उनका भारतीय परंपराओं के अनुरूप स्वागत किया गया। साथ ही पहले दिन विवि के एकेडमिक दल ने उनको विवि की शिक्षा और वातावरण के बारे में आवश्यक जानकारी दी। इस मौके पर विवि की एकेडमिक डीन डा. मीनू गुप्ता, डाइरेक्टर जनरल डा. जेपी शर्मा भी मौजूद रहे।

जीएल बजाज में भक्तिभाव के बीच हुआ सुन्दरकाण्ड पाठ

  • श्रीरामचरित मानस के हर शब्द में सीखः डॉ. रामकिशोर अग्रवाल

मथुरा। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर समूचे देश में श्रद्धा-भक्ति की बयार बह रही है। हर व्यक्ति मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की अनन्य भक्ति में डूबा हुआ है। इसी कड़ी में गुरुवार को जीएल बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस, मथुरा श्रीराममय हो गया। वैदिक मंत्रोच्चार और श्रीराम की पूजा-अर्चना के बीच संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने सुन्दरकाण्ड पाठ का शुभारम्भ किया। आरती में आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल तथा जीएल बजाज के सीईओ कार्तिकेय अग्रवाल उपस्थित रहे।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने अपने संदेश में इस धार्मिक कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम सबके हैं। श्रीरामचरित मानस का हर शब्द एक सीख देता है, लिहाजा हम सभी को इसे प्रतिदिन पढ़ना चाहिए। आरती में आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कहा कि हनुमानजी तो करुणा के सागर हैं, वह अपने भक्तों का सदा कल्याण करते हैं। सुन्दरकाण्ड पढ़ने ही नहीं सुनने मात्र से मनुष्य के आत्मिक एवं भौतिक ज्ञान का विकास हो जाता है। सुन्दरकाण्ड का पाठ करने से व्यक्ति के जीवन में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलते हैं तथा एकाग्रता और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।
भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना आचार्य करपात्री महाराज, आचार्य देवनाथ द्विवेदी, आचार्य विकास मिश्रा ने कराई। इस अवसर पर आचार्य करपात्री महाराज ने छात्र-छात्राओं को बताया कि सुन्दरकाण्ड पाठ करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, ऐसे में किसी भी काम का परिणाम भी हमेशा सकारात्मक ही मिलता है। सुन्दरकाण्ड का नियमित पाठ करने से व्यक्ति के अंदर से नकारात्मक शक्तियां दूर चली जाती हैं।
करपात्री महाराज ने प्राध्यापकों और छात्र-छात्राओं को बताया कि यदि आपको किसी कार्य विशेष में तमाम प्रयासों के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है तो आपको हनुमत उपासना के दौरान सुन्दरकाण्ड का पाठ अवश्य करना चाहिए। सुन्दरकाण्ड पाठ व्यक्ति के भीतर आत्मविश्वास पैदा करता है। सच्चाई तो यह है कि प्रतिदिन सुन्दरकाण्ड का पाठ करने से व्यक्ति को कर्ज और मर्ज दोनों से ही छुटकारा मिलता है। अंत में श्रीरामजी की आरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसादी का वितरण किया गया।

देवराहा बाबा कहते थे, प्रकृति के किसी भी कार्य की बुराई मत करो

     विजय कुमार गुप्ता

मथुरा। पूज्य देवराहा बाबा अक्सर कहा करते थे कि प्रकृति द्वारा किए गए किसी भी कार्य की बुराई मत करो, क्योंकि प्रकृति ईश्वर के आधीन है और प्रकृति का हर कार्य ईश्वरीय आज्ञानुसार होता है। इसीलिए प्राकृतिक कार्य की बुराई ईश्वर की बुराई के समान होती है।
     यह बात विगत एक-दो दिन पूर्व संत शैलजा कांत ने बातचीत के दौरान कही। दरअसल वार्तालाप के दौरान मैंने उनसे कहा कि मिश्रा जी ठंड बहुत जोर की पड़ रही है। इस पर वे बोले कि यह तो अच्छा है पड़ने दीजिए। इसके बाद उन्होंने कहा कि चाहे ठंड हो या गर्मी या फिर वर्षा ही क्यों न हो यह सब कुछ ईश्वर की मर्जी से होता है।
     शैलजा कांत जी कहते हैं कि पूज्य देवराहा बाबा अक्सर कहा करते थे कि ईश्वर सबके साथ न्याय करता है। न्याय के इसी दायरे में ये व अन्य सभी घटनाक्रम होते हैं। वे कहते हैं कि यदि ठंड अधिक नहीं पड़ेगी तो फसल के बहुत से जिन्सों की पैदावार पर फर्क पड़ेगा। इसी प्रकार गर्मी की स्थिति है और यही बात वर्षा पर लागू होती है।
     मिश्रा जी कहते हैं कि पिछले साल भारी वर्षा के कारण बाढ़ आई और काफी विनाश भी हुआ। हम लोग केवल विनाश को देखते हैं किंतु फायदों की और ध्यान नहीं जाता, जैसे उदाहरण के तौर पर वर्षा और बाढ़ के कारण जमीन का वाटर लेवल बढ़ गया, सूखे ताल तलैया पानी से लबालब हो गए। वे कहते हैं कि जमीन के अंदर भी जीवों का संसार है उन्हें भी पानीं की जरूरत होती है।
     महान संत देवराहा बाबा द्वारा दिए गए गूढ़ ज्ञान की कुछ बातें संत शैलजा कांत द्वारा बड़े ही सुगठित शब्दों में बताई जो वास्तव में आत्मज्ञान के भंडार को और भी पुष्ट करती है। दरअसल हम लोग अक्सर हाय गर्मी हाय जाड़ा और हाय वर्षा चिल्लाते हैं जो गलत है। इसके अलावा प्रकृति द्वारा और भी उथल-पुथल की जाती हैं, वे सभी ईश्वरीय न्याय व्यवस्था के अंतर्गत होती हैं जिन्हें हम अज्ञानी यानी सीमित बुद्धि के लोग आसानी से नहीं समझ पाएंगे, क्योंकि हम लोग केवल अपना स्वार्थ देखते हैं।
     शैलजा कांत जी के अंदर देवराहा बाबा की कृपा से एक अलौकिकता विद्यमान है। ईश्वर करें उनकी छत्रछाया में ब्रजमंडल दीर्घकाल तक फलता फूलता रहे।

अंडर-17 कैटेगरी में हेरिटेज पब्लिक स्कूल की कबड्डी टीम ने इंडिया पूल में जीता प्रथम स्थान

  • नेपाल के पोखरा में आयोजित हुई नेपाल यूथ गेम्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप

वृंदावन। यूथ गेम्स एजुकेशन फेडरेशन इंडिया द्वारा नेपाल यूथ गेम्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2024 का आयोजन रंगशाला स्टेडियम नेपाल (पोखरा) में किया गया। जहाँ अंडर-17 कैटेगरी में वृंदावन के हेरिटेज पब्लिक स्कूल की कबड्डी टीम ने इंडिया पूल में प्रथम व ऑलओवर कबड्डी प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल और देश का नाम रोशन किया।
हेरिटेज पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष नामदेव शर्मा तथा प्रबंध निदेशक अनुपम शर्मा ने कबड्डी खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि छात्रों को इसी प्रकार अन्य खेलों में भी प्रोत्साहित किया जायेगा।
विद्यालय की प्रधानाचार्य शालिनी शर्मा और अन्य अध्यापकों ने टीम का जोरदार स्वागत किया। कबड्डी टीम के कप्तान (माधव गौतम) ने इस जीत का सारा श्रेय अपने शारीरिक शिक्षक देवेन्द्र कुकरेती जी को दिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापकों ने कबड्डी टीम को बधाई दी और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

संस्कृति विवि में हुआ 50 से अधिक विद्यालयों के गुरुओं का सम्मान

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में आमंत्रित किए गए विभिन्न विद्यालयों से आए गुरुजनों का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह के दौरान वक्ताओं ने उनसे विद्यार्थियों की सोच और उनके ज्ञान को विभिन्न क्षेत्रों में समान रूप से विकसित करने की अपेक्षा की और कहा कि विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के तहत बताएं कि वे प्रयास करेंगे तो एक अच्छे उद्यमी बनकर रोजगार देने वाले भी बन सकते हैं।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संस्कृति विश्वविद्यालय के डाइरेक्टर जनरल डा. जेपी शर्मा ने उपस्थित शिक्षकों को नई शिक्षा नीति के बारे में और उसके विस्तृत उद्देश्यों के मूल मंत्रों पर बड़े सहज तरीके से समझाया। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत अनेक ऐसे पाठ्यक्रम हैं जो विद्यार्थियों की रुचि के अनुरूप उन्हें व्यवसायी के रूप में खड़ा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम शिक्षकों की जिम्मेदारी बनती है कि हमारे विद्यार्थियों की परंपरागत सोच में परिवर्तन हो और विश्व में क्या परिवर्तन और नए आयाम बन रहे हैं उनको वे जानें। उन्हें हम ही बता सकते हैं कि साइंस पढ़कर सिर्फ नौकरी हासिल करने का उद्देश्य नहीं होना चाहिए, अपना व्यवसाय खड़ा करने के बारे में भी सोचना चाहिए।
संस्कृति विवि के वरिष्ठ शिक्षक डा. रजनीश त्यागी ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे देश के शिक्षकों ने सारे विश्व को दिशा दिखाई है, लेकिन आज जरूरत हमारे ही विद्यार्थियों को दिशा दिखाने की है। देश का सर्वांगीण विकास करना है जो हमारे विद्यार्थियों द्वारा ही किया जाना है। ऐसी स्थिति में हमारे शिक्षकों की जिम्मेदारी बड़ी है। इस मौके पर समारोह में मौजूद विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भी विद्यार्थियों की सोच में बदलाव के लिए अपने प्रयासों को जारी रखने का संकल्प लिया। संस्कृति विश्वविद्यालय की ओर से विश्वविद्यालय की सीईओ श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने मथुरा जिले और हरियाणा प्रदेश के होडल जिले से आए शिक्षकों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। समारोह के दौरान संस्कृति प्लेसमेंट सेल की वरिष्ठ प्रबंधक सुश्री अनुजा गुप्ता ने पीपीटी के माध्यम से संस्कृति विवि की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। समारोह में 50 से अधिक विद्यालयों के शिक्षक प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिनमें रतन लाल फूल कटोरी मथुरा, दिल्ली पब्लिक स्कूल कोसी, श्रीजी बाबा मथुरा, जी माउंट लिट्रा स्कूल आदि सम्मलित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्कृति स्कूल आफ एप्लाइड साइंसेज की शिक्षिका पायल श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम के कुशल आयोजन में संस्कृति एडमीशन सेल के विजय सक्सैना की प्रमुख भूमिका रही।

अंतरराष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी चमके

  • रौनिका और अन्वित ने दिखाई बौद्धिक क्षमता, हासिल की इंटरनेशनल रैंक

मथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राएं लगातार अपनी बौद्धिक क्षमता की बदौलत राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने जनपद तथा राज्य को गौरवान्वित कर रहे हैं। हाल ही में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड में आरआईएस की कक्षा पांच की होनहार छात्रा रौनिका नागपाल तथा कक्षा एक के छात्र कुंवर अन्वित सिंह ने इंटरनेशनल रैंक हासिल कर अपने स्कूल का गौरव बढ़ाया है।
गणित स्कोरिंग विषयों में से एक है लेकिन इसमें छात्र-छात्राओं को विभिन्न अवधारणाओं में महारत हासिल करने की आवश्यकता होती है। गणित में महारत हासिल करने का सबसे आवश्यक मूलमंत्र है गहन अभ्यास जोकि राजीव इंटरनेशनल स्कूल में वर्ष भर छात्र-छात्राओं को कराया जाता है। यही कारण है कि यहां के विद्यार्थी लगातार सफलता हासिल कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा का पाठ्यक्रम देश के सभी बोर्डों द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के समान है। यह सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य राज्य बोर्ड पाठ्यक्रमों से मेल खाता है। जो छात्र-छात्राएं इस परीक्षा की तैयारी करते हैं, उनमें अच्छी गणनात्मक क्षमता विकसित होती है। अंतरराष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड में छात्र-छात्राओं को एक घंटे में 50 प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं। हाल ही आयोजित अंतरराष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड में राजीव इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा पांच की छात्रा रौनिका नागपाल ने 33वीं तथा कक्षा एक के छात्र कुंवर अन्वित सिंह ने 97वीं रैंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने रौनिका और अन्वित की शानदार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दोनों बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि गणित एक ऐसा विषय है जिसमें छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से विभिन्न प्रकार के प्रश्नों का अभ्यास करने की आवश्यकता होती है। छात्र-छात्राओं को गणित में महारत हासिल करने के लिए संख्याओं, पैटर्न, माप, आकार, धन, अंश, समय, कैलेंडर, डेटा प्रबंधन, दशमलव, अनुपात, बीजगणित, ज्यामिति, त्रिकोणमिति तथा गणितीय अवधारणाओं को समझना जरूरी होता है।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने दोनों बच्चों को शानदार सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि समय-समय पर आयोजित होने वाले ऐसे ओलम्पियाड से विद्यार्थियों की मानसिक योग्यता की परख होती है तथा उनके सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास में सहायता मिलती है। श्री अग्रवाल ने कहा कि आरआईएस का उद्देश्य सभी छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास है। यह खुशी की बात है कि यहां के शिक्षक लगातार छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन कर उन्हें आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं।
विद्यालय की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने दोनों होनहारों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि रौनिका नागपाल ने इंटरनेशनल साइंस ओलम्पियाड में भी 22वीं रैंक हासिल कर राजीव इंटरनेशनल स्कूल को गौरवान्वित किया था।

जीवन सुरक्षा के लिए जरूरी है यातायात नियमों का पालनः विधायक पूरन प्रकाश

  • के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर कार्यक्रम आयोजित

मथुरा। सड़क हादसों से आमजन को बचाने के लिए सोमवार को के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक बलदेव पूरन प्रकाश ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि जीवन अनमोल है लिहाजा इसके महत्व को जानते हुए हमें वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का गम्भीरता से पालन करना चाहिए। यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटना की सम्भावना कम होगी तथा हम सही सलामत रहेंगे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक पूरन प्रकाश, एडीशनल सीएमओ डॉ. अशोक कुमार, अरुण अग्रवाल, डीन और प्राचार्य डॉ. मनेष लाहौरी, डॉ. हस्ती कानकरिया, एआरटीओ (प्रवर्तन) लक्ष्मण प्रसाद, एआरटीओ (प्रवर्तन) मनोज वर्मा, यात्री कर अधिकारी नीलम आदि की उपस्थिति में सरस्वती वंदना और राष्ट्रगान के साथ हुआ। विधायक पूरन प्रकाश का स्वागत एडीशनल सीएमओ डॉ. अशोक कुमार, अरुण अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. लाहौरी आदि ने किया। कार्यक्रम के समन्वयक और विभागाध्यक्ष ओरल एण्ड मैक्सिलोफेशियल सर्जन डॉ. हस्ती कानकरिया का स्वागत एआरटीओ मनोज वर्मा ने किया।
एसोसिएशन ऑफ ओरल एण्ड मैक्सिलोफेशियल सर्जन्स ऑफ इंडिया तथा के.डी. डेंटल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के ओरल एण्ड मैक्सिलोफेशियल विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि छात्र और युवा जब सड़क सुरक्षा अभियान से सक्रिय रूप से जुड़ेंगे तो वे आम जनता को भी ज्यादा प्रभावी ढंग से अभियान में शामिल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सुरक्षित जीवन के लिए सुरक्षित यात्रा आवश्यक है। बाइक चलाते समय स्टंट न करने, बाईं ओर से ओवरटेक न करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, नियंत्रित गति सीमा में वाहन चलाने, चार पहिया वाहन में हमेशा सीट बेल्ट लगाने तथा यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने अपने संदेश में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा पर आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे यातायात नियमों का न केवल पालन करें बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करें। डॉ. अग्रवाल ने जनजागरूकता कार्यक्रम में सहयोग के लिए सभी का आभार माना।
डॉ. श्रेय श्रीवास्तव ने कहा कि सड़क हादसों से प्रतिवर्ष लाखों लोग असमय काल के गाल में समा रहे हैं, इतना ही नहीं हजारों लोग जीवन भर के लिए अपाहिज भी हो जाते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करने के साथ ही सड़क पर लगे संकेतांकों का सही अनुसरण करने का आह्वान किया। डॉ. सुमेघा ने कहा कि सड़क पार करते समय विशेष सावधानी बरतें तथा वाहनों से पर्याप्त दूरी बनाकर चलें। अगर पैदल चल रहे हैं तो हमेशा जेब्रा क्रॉसिंग का ही इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि जीवन का बचाव हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है। यह तभी सम्भव है जब हम सब स्वेच्छा से यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा दूसरे को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
के.डी. डेंटल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों की जानकारी दी। छात्र-छात्राओं ने यातायात संकेतों को दर्शाते हुए पेंटिंग के माध्यम से चारों दिशाओं का ज्ञान, सड़क डायवर्जन, जेब्रा क्रॉसिंग तथा स्कूल एवं अस्पताल के सामने हॉर्न नहीं बजाने का संदेश दिया। अंत में विधायक पूरन प्रकाश तथा अन्य अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में कुणाल प्रथम, माही द्वितीय तथा जितिन लाहौरी व अंशिका तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सृष्टि ने किया।